ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से लैस हैं ये बाइक और स्कूटर, हीरो से लेकर यामाहा तक है शामिल

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth Connectivity) भारतीय टू-व्हीलर वाहन बाजार सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है जिसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। बीते कुछ साल पहले ही इस टेक्नोलॉजी को पेश किया गया था। तब ये टेक्नोलॉजी कुछ चुनिंदा बाइक और स्कूटर में ही उपलब्ध थी। लेकिन अब यह फीचर हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, यामाहा और सुजुकी के बाइक और स्कूटर्स में आसानी से मिल रही है। आइए जानते है इसके बारे में...

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से लैस हैं ये बाइक और स्कूटर, हीरो से लेकर यामाहा तक है शामिल

हीरो मोटोकॉर्प

हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स में ग्लैमर एक्सटेक (Glamour Xtec) सबसे लेटेस्ट बाइक है जिसमें ब्लूटूथ फीचर दिया गया है। इस बाइक को पिछले दिनों ही लॉन्च किया गया है। इसके अलावा हीरो एक्सट्रीम 200एस, एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200टी बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। इसके साथ आपको एलईडी डिस्प्ले भी मिलता है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से लैस हैं ये बाइक और स्कूटर, हीरो से लेकर यामाहा तक है शामिल

राइडर अपने फोन के जरिए बाइक को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं। इस फीचर से कॉल और एसएमएस को ऑपरेट तो कर ही सकते हैं साथ ही नेविगेशन और गियर नंबर की भी जानकारी आपको मिलती रहेगी।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से लैस हैं ये बाइक और स्कूटर, हीरो से लेकर यामाहा तक है शामिल

टीवीएस

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। इस बाइक में आप ब्लूटूथ को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेयर कर सकते हैं। जिससे आप कॉल, स्पीड और लैप टाइम को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही टीवीएस इस बाइक के साथ एक फोन एप्लीकेशन भी दे रही है जिससे राइडर अपने रास्ते को ट्रैक कर सकते हैं।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से लैस हैं ये बाइक और स्कूटर, हीरो से लेकर यामाहा तक है शामिल

टीवीएस एनटॉर्क 125

टीवीएस एनटॉर्क 125 उन स्कूटरों में शामिल हैं जिसे सबसे पहले ब्लूटूथ फीचर के साथ लाया गया था। यह 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में सबसे बेहतर फीचर्स के साथ आती है। इस स्कूटर के साथ 'स्मार्ट कनेक्ट' स्मार्टफोन एप्लीकेशन मिलता है जो स्कूटर के ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है। यह एप्लीकेशन राइडर को फोन नोटिफिकेशन, ट्रिप रिपोर्ट और नेविगेशन जैसी जानकारी देता है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से लैस हैं ये बाइक और स्कूटर, हीरो से लेकर यामाहा तक है शामिल

सुजुकी

सुजुकी एक्सेस 125 और बर्गमन स्ट्रीट को कंपनी ने 2020 में ब्लूटूथ फीचर के साथ अपडेट किया था। दोनों स्कूटरों में नई एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट, कॉलर आईडी, ओवर-स्पीड वार्निंग और फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले जैसी सुविधाएं प्रदान करती हैं। कनेक्टिविटी के लिए 'सुजुकी राइड कनेक्ट' स्मार्टफोन एप्लिकेशन दिया गया है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से लैस हैं ये बाइक और स्कूटर, हीरो से लेकर यामाहा तक है शामिल

यामाहा

यामाहा ने हाल ही में लॉन्च की गई 150 सीसी बाइक एफजेड-एक्स (FZ-X) में ब्लूटूथ फीचर दिया है। इसके अलावा कंपनी अपनी लोकप्रिय एफजेडएस-एफआई रेंज को ब्लूटूथ फीचर के सतह उपलब्ध कर चुकी है। स्कूटर रेंज में नई फसिनो और रेजेडआर में ब्लूटूथ फीचर दिया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि बहुत जल्द ही यामाहा एमटी-15, आर15 और 250 सीसी रेंज की बाइक्स को भी ब्लूटूथ फीचर के साथ लाया जाएगा।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से लैस हैं ये बाइक और स्कूटर, हीरो से लेकर यामाहा तक है शामिल

यामाहा मोटर इंडिया अपने वाहनों में दो ब्लूटूथ ऐप देती है जिसमें Yamaha Motorcycle Connect X और Y-Connect शामिल हैं। यामाहा की Motorcycle Connect-X ऐप में आंसर बैक, बैटरी वोल्टेज, पार्किंग रिकॉर्ड, ई-लॉक, लोकेशन ट्रैकिंग, राइडिंग हिस्ट्री, जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं Y-Connect में कॉल व एसएमएस अलर्ट, कनेक्टेड मोबाइल फोन बैटरी लेवल व मैलफंक्शन नोटिफिकेश के फीचर्स मिलते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bikes and scooters with bluetooth connectivity feature. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 29, 2021, 20:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X