‘Rent A Bike’ Scheme In Delhi: दिल्ली में सैलानियों को किराए पर मिलेगी बाइक, जल्द शुरू होगी योजना

दिल्ली सरकार बहुत जल्द ही राज्य में आने वाले सैलानियों के लिए रेंटल बाइक सेवा शुरू करने वाली है। इसके लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग किराये पर बाइक देने वाली कंपनियों को लाइसेंस जारी करने की तैयारी कर रही है। दिल्ली परिवहन मंत्री के समक्ष जल्द ही इस योजना से संबंधित प्रारूप पेश किया जाएगा जिसके बाद इस सेवा को शुरू करने की अनुमति मिल सकती है।

‘Rent A Bike’ Scheme In Delhi: दिल्ली में सैलानियों को किराए पर मिलेगी बाइक, जल्द शुरू होगी योजना

हिंदुस्तान टाइम्स ऑटो की एक रिपोर्ट के अनुसार 'बाइक रेंट' सेवा खासतौर पर दिल्ली आने वाले सैलानियों के लिए शुरू की जाएगी। बाइक रेंटल सुविधा शुरू होने से बाद सैलानी अपने लिए एक टू-व्हीलर बुक कर दिल्ली घूम सकेंगे।

‘Rent A Bike’ Scheme In Delhi: दिल्ली में सैलानियों को किराए पर मिलेगी बाइक, जल्द शुरू होगी योजना

दरअसल, कार और टैक्सी के अधिक किराये और ट्रैफिक की वजह से सैलानियों की लिए दिल्ली घूमना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में काफी कम किराए में सैलानियों के लिए टू-व्हीलर उपलब्ध किये जाएंगे।

‘Rent A Bike’ Scheme In Delhi: दिल्ली में सैलानियों को किराए पर मिलेगी बाइक, जल्द शुरू होगी योजना

जानकारी के अनुसार, बाइक को घंटे और दिन के हिसाब से किराये के लिए बुक किया जा सकेगा। प्रस्तावित बाइक रेंटल योजना के तहत आवश्यक परमिट, बीमा कवर और लाइसेंस के साथ पांच या उससे अधिक बाइक रखने वाले आवेदकों को लाइसेंस जारी किया जाएगा।

‘Rent A Bike’ Scheme In Delhi: दिल्ली में सैलानियों को किराए पर मिलेगी बाइक, जल्द शुरू होगी योजना

इसके अलावा आवेदकों को बाइक स्टेशन, साफ-सफाई और रिपेयरिंग की जिम्मेदारी भी उठानी होगी। इसके साथ ही आवेदकों को बाइक स्टेशन पर 24x7 टेलीफोन लाइन और शौचालय का भी प्रबंध करना अनिवार्य होगा।

‘Rent A Bike’ Scheme In Delhi: दिल्ली में सैलानियों को किराए पर मिलेगी बाइक, जल्द शुरू होगी योजना

बताया जाता है कि सभी नियम व शर्तों को पूरा करने वाले आवेदकों को 5 साल के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

‘Rent A Bike’ Scheme In Delhi: दिल्ली में सैलानियों को किराए पर मिलेगी बाइक, जल्द शुरू होगी योजना

योजना की अनुमति मिलने के बाद लाइसेंस फीस का खुलासा किया जाएगा। बाइक रेंटल कंपनियों को अपने ग्राहकों का रिकॉर्ड दर्ज करना होगा साथ ही बाइक का पूर्ण विवरण भी देना होगा।

‘Rent A Bike’ Scheme In Delhi: दिल्ली में सैलानियों को किराए पर मिलेगी बाइक, जल्द शुरू होगी योजना

प्रस्तावित योजना के अनुसार भारतीय और विदेशी सैलानियों के लिए अलग-अलग रिकॉर्ड बनाना होगा। लाइसेंस धारक, किसी विदेशी नागरिक या एनआरआई से केवल रुपये में ही किराया शुल्क वसूल करेंगे।

‘Rent A Bike’ Scheme In Delhi: दिल्ली में सैलानियों को किराए पर मिलेगी बाइक, जल्द शुरू होगी योजना

योजना के तहत नियमों का पालन करने में विफल होने पर लाइसेंसिंग प्राधिकरण के पास ऑपरेटर के लाइसेंस को रद्द करने या निलंबित करने की शक्ति होगी।

नोट: तस्वीरों का इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bike rental service scheme for tourists soon to start in Delhi. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 18, 2021, 12:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X