Top 5 Bike News: TVS Raider से लेकर नई Yamaha R15 के लाॅन्च तक, बीते सप्ताह टू-व्हीलर बाजार में रही हलचल

भारत में पिछला सप्ताह वाहन कंपनियों के लिए बहुत खास रहा। बीते सप्ताह कई कंपनियों ने नए वाहनों का खुलासा किया वहीं कई अन्य कंपनियों ने अपने नए मॉडलों को बाजार में उतारा। बीते सप्ताह भारत में कई नए दोपहिया वाहनों को लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको बताएंगे दोपहिया वाहनों से जुड़ी पिछले सप्ताह की टॉप बाइक खबरें। आइये जानते हैं...

Top 5 Bike News: TVS Raider से लेकर नई Yamaha R15 के लाॅन्च तक, बीते सप्ताह टू-व्हीलर बाजार में रही हलचल

1. TVS Raider की डिलीवरी हुई शुरू

टीवीएस मोटर्स ने 16 सितंबर को अपनी नई बाइक टीवीएस रेडर (TVS Raider) को लॉन्च किया था। इस बाइक की डिलीवरी इसी हफ्ते शुरू की गई है। फिलहाल, कंपनी इस बाइक की डिलीवरी कुछ चुनिंदा डीलरशिप से कर रही है। आपको बता दें कि इस बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।

Top 5 Bike News: TVS Raider से लेकर नई Yamaha R15 के लाॅन्च तक, बीते सप्ताह टू-व्हीलर बाजार में रही हलचल

नई TVS Raider 125 को कंपनी ने 77,500 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है। यह इस बाइक के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत है। वहीं इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय गई है। यह भारत में कंपनी की 125cc की इकलौती बाइक है। TVS Raider 125 को चार आकर्षक कलर ऑप्शन स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फायरी येलो में पेश किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में बेस्ट-इन-क्लास और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारा है। इस बाइक में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस असिस्ट और अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

Top 5 Bike News: TVS Raider से लेकर नई Yamaha R15 के लाॅन्च तक, बीते सप्ताह टू-व्हीलर बाजार में रही हलचल

2. नए डिजाइन में Yamaha R15 हुई लॉन्च

पिछले सप्ताह यामाहा ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक R15 को नए अवतार में लॉन्च किया। कंपनी कुछ चुनिंदा डीलरशिप से इस बाइक की डिलीवरी भी दे रही है। नई यामाहा R15 की कीमत 1,67,800 रुपये से लेकर 1,79,800 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। नई R15 को पांच अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है। साथ ही, बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और क्विक शिफ्टर जैसे कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें गियर शिफ्ट इंडिकेटर और ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड के साथ YZF-R1 से प्रेरित एक नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।

Top 5 Bike News: TVS Raider से लेकर नई Yamaha R15 के लाॅन्च तक, बीते सप्ताह टू-व्हीलर बाजार में रही हलचल

नई यामाहा आर15 डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है जिसके कारण यह अपने पुराने मॉडल के बिलकुल अलग दिखती है। बाइक के डुअल हेडलैंप क्लस्टर को हटाकर इसके जगह पर अब सिंगल पॉड एलईडी हेडलाइट यूनिट लगाया गया है जो कि यामाहा R7 स्पोर्ट्स बाइक से प्रेरित है। 2021 आर15 में अधिक अग्रेसिव फेयरिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक लंबी विंडस्क्रीन मिलती है।

Top 5 Bike News: TVS Raider से लेकर नई Yamaha R15 के लाॅन्च तक, बीते सप्ताह टू-व्हीलर बाजार में रही हलचल

3. भारत आई नई Ducati Monster

बीते सप्ताह प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने भी नई Monster को भारत में लॉन्च किया। यह बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट -स्टैंडर्ड और प्लस में लाई गई है, जिनकी कीमत क्रमशः 10.99 लाख रुपये और 11.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एक नेकेड स्ट्रीटरेसर बाइक है जिसे एल्युमीनियम ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। कंपनी इस बाइक को पहले से ही वैश्विक बाजार में बेच रही है। भारत में इस बाइक की बुकिंग 1 लाख रुपये में चल रही है।

Top 5 Bike News: TVS Raider से लेकर नई Yamaha R15 के लाॅन्च तक, बीते सप्ताह टू-व्हीलर बाजार में रही हलचल

बाइक के वजन को हल्का रखने के लिए नए एल्युमीनियम फ्रेम और एल्युमीनियम स्विंग आर्म का उपयोग किया गया है। बाइक का सब-फ्रेम ग्लास फाइबर रीइन्फोर्स्ड पॉलीमर (GFRP) से बना है, जो इसे हल्का और मजबूत बनाता है। नई मॉन्स्टर का वजन 166 किलोग्राम है जो अपनी पुराने मॉडल से 18 किलोग्राम हल्की है।

Top 5 Bike News: TVS Raider से लेकर नई Yamaha R15 के लाॅन्च तक, बीते सप्ताह टू-व्हीलर बाजार में रही हलचल

4. देश की सबसे पॉवरफुल स्कूटर - Yamaha Aerox हुई लॉन्च

यामाहा ने नई R15 की लॉन्च के साथ भारत में अपनी सबसे पॉवरफुल स्कूटर Aerox 155 को लॉन्च किया। इस स्कूटर में कंपनी ने R15 बाइक के ही इंजन का इस्तेमाल किया है, लेकिन इस इंजन का पॉवर और टॉर्क बाइक के इंजन से कम रखा गया है। यह स्कूटर सिंगल चैनल एबीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ 1,29,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध की गई है।

Top 5 Bike News: TVS Raider से लेकर नई Yamaha R15 के लाॅन्च तक, बीते सप्ताह टू-व्हीलर बाजार में रही हलचल

स्कूटर में ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर और स्विंगआर्म के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। यामाहा की नई 155cc स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है जो युवाओं को आकर्षित करेगी। इस स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट के साथ डीआरएल लाइट और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिए गए हैं।

Top 5 Bike News: TVS Raider से लेकर नई Yamaha R15 के लाॅन्च तक, बीते सप्ताह टू-व्हीलर बाजार में रही हलचल

5. आ रही है नई TVS Jupiter

Raider 125 को लॉन्च करने की बाद, टीवीएस मोटर्स अब एक Jupiter स्कूटर के नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने एक टीजर के जरिये इसका खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, यह टीवीएस जुपिटर 125 का नया मॉडल है जिसे कंपनी आगामी 7 अक्टूबर को भारत में पेश करेगी।

Top 5 Bike News: TVS Raider से लेकर नई Yamaha R15 के लाॅन्च तक, बीते सप्ताह टू-व्हीलर बाजार में रही हलचल

नए अवतार में टीवीएस जुपिटर सेगमेंट में अन्य प्रतिद्वंद्वियों जैसे होंडा एक्टिवा 125, हीरो मेस्ट्रो एज 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से मुकाबला करेगी। कंपनी ने टीजर में स्कूटर के एलईडी डीआरएल लाइट की झलक दी है जो कि स्कूटर के फ्रंट एप्रन पर लगाए गए हैं। नई टीवीएस जुपिटर स्कूटर में मौजूदा जुपिटर के 125cc इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 9.1 बीएचपी पॉवर और 10.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bike news of the week tvs raider yamaha r15 aerox 155 ducati monster new jupiter scooter
Story first published: Saturday, September 25, 2021, 20:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X