यामाहा एफजेड-एक्स से नई होंडा गोल्ड विंग तक, जुन में इन बाइक्स ने की एंट्री

भारत में लॉकडाउन के चलते रुके हुए बाइक्स को जून में लॉन्च किया गया। लॉकडाउन में ढील मिलते ही कंपनियों ने अपनी नई बाइक व स्कूटर को उतारा। आज हम आपको बताने वाले हैं इस महीने लॉन्च की गई कुछ टॉप बाइक्स और स्कूटर के बारे में। आइये डालते हैं एक नजर...

यामाहा एफजेड-एक्स से नई होंडा गोल्डविंग तक, जुन में इन बाइक्स ने की एंट्री

1. यामाहा एफजेड-एक्स

यामाहा एफजेड-एक्स (Yamaha FZ-X) को दो वैरिएंट के साथ 1,16,800 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह बाइक कंपनी के नए 'मोटरसाइकिल कनेक्ट' फीचर के साथ लायी गई है। यामाहा एफजेड-एक्स 150cc इंजन की रेट्रो-रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक है जिसे तीन रंग विकल्प- मैटेलिक ब्लू, मैट कॉपर और मैट ब्लैक में पेश किया गया है।

यामाहा एफजेड-एक्स से नई होंडा गोल्डविंग तक, जुन में इन बाइक्स ने की एंट्री

इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। यह बाइक राइडर को सीधा राइडिंग पोजीशन प्रदान करती है। अगर आप लंबा सफर करना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए काफी आरामदायक होने वाली है। भारतीय बाजार में 150cc की कई बाइक्स उपलब्ध है लेकिन एफजेड-एक्स का सीधा मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और हीरो एक्सट्रीम 160 आर से होने वाला है।

यामाहा एफजेड-एक्स से नई होंडा गोल्डविंग तक, जुन में इन बाइक्स ने की एंट्री

2. 2021 यामाहा फसिनो

नई यामाहा फसिनो (2021 Yamaha Fascino) को पहली बार हाइब्रिड इंजन तकनीक के साथ लाया गया। यह स्कूटर अब नए डिजाइन, रंग विकल्प और फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है। कंपनी ने इसमें नया एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, फ्रंट एप्रन और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 125 cc का नया हाइब्रिड इंजन दिया है जो पहले से अधिक पॉवर जनरेट करता है।

यामाहा एफजेड-एक्स से नई होंडा गोल्डविंग तक, जुन में इन बाइक्स ने की एंट्री

यामाहा फसिनो अब 9 आकर्षक रंग विकल्प में उपलब्ध की गई है। भारत में नई फसिनो 125 का मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस एनटॉर्क 125 और Honda Activa 125 से है।

यामाहा एफजेड-एक्स से नई होंडा गोल्डविंग तक, जुन में इन बाइक्स ने की एंट्री

3. 2021 होंडा गोल्ड विंग

भारत में नई होंडा गोल्डविंग (2021 Honda Gold Wing) 37.20 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लायी गई है। नई गोल्ड विंग में पहले के तरह ही 1,833 सीसी, लिक्विड-कूल्ड फ्लैट-सिक्स इंजन लगाया गया है जो 5,500 आरपीएम पर 125 Bhp पॉवर और 4,500 पर 170 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। नई गोल्ड विंग इलेक्ट्रिक रिवर्स गियर के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड ऑटोमैटिक डुअल-क्लच गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध है।

यामाहा एफजेड-एक्स से नई होंडा गोल्डविंग तक, जुन में इन बाइक्स ने की एंट्री

2021 होंडा गोल्ड विंग टूर में स्टोरेज कैपेसिटी को भी बढ़ाया गया है, साथ ही इसमें अब अधिक राइडर कम्फर्ट भी दिया गया है। बाइक में 11 लीटर की वृद्धि के साथ स्टोरेज स्पेस को 121 लीटर तक बढ़ा दिया गया है। नई बाइक में पिलर बैकरेस्ट में भी कंपनी ने बदलाव किया है।

यामाहा एफजेड-एक्स से नई होंडा गोल्डविंग तक, जुन में इन बाइक्स ने की एंट्री

4. 2021 बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर

भारत में बीएमडब्ल्यू ने नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर को 17,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह बाइक तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट में उपलब्ध की गई है। बीएमडब्ल्यू S 1000 R एक पर्मियम नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है जिसका डिजाइन बीएमडब्ल्यू S 1000 RR पर आधारित है।

यामाहा एफजेड-एक्स से नई होंडा गोल्डविंग तक, जुन में इन बाइक्स ने की एंट्री

बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर में 999cc का इंजन लगाया गया है जो 165 Bhp की पॉवर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर का मुकाबला डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 और ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस से होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bike launched in June 2021 Yamaha FZ-X, Yamaha Fascino, Honda Gold Wing, BMW S 1000 R and more. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X