अप्रैल 2021 में इन स्कूटरों की हुई सबसे अधिक बिक्री, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने भी दिखाया दम

ऑटो सेक्टर में मंदी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। 2020 की शुरुआत में ऑटो सेक्टर में आर्थिक मंदी आई थी। जिसके बाद कोरोना महामारी की पहली लहर के चलते सम्पूर्ण लॉकडाउन ने भी ऑटो सेक्टर पर बुरा प्रभाव डाला। वहीं 2020 में फेस्टिव सीजन के दौरान ऑटो सेक्टर को थोड़ा संभलने का मौका मिला और वाहनों की सेल पटरी पर लौटने लगी थी। लेकिन एक बार फिर कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने ऑटो सेक्टर को परेशानी में डाल दिया है। ऐसे में टू-व्हीलर कंपनियों ने अप्रैल और मार्च में हुई सेल के आंकड़े साझा किए हैं। जिनसे पता चलता है कि, कौन सी कंपनी ने इस दौरान सबसे ज्यादा वाहन बेचें। आइए जानते है कौन सी कंपनी ने सबसे अधिक स्कूटर बेचे...

अप्रैल 2021 में इन स्कूटरों की हुई सबसे अधिक बिक्री, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने भी दिखाया दम

होंडा एक्टिवा

होंडा ने अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा (Honda Activa) की अप्रैल 2021 में 1,09,678 यूनिट सेल की है। लेकिन बीते साल के मुकाबले होंडा की सेल में कमी आई है। कंपनी के अनुसार बीते साल कंपनी ने मार्च में 1,99,208 यूनिट की सेल की थी।

अप्रैल 2021 में इन स्कूटरों की हुई सबसे अधिक बिक्री, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने भी दिखाया दम

सुजुकी एक्सेस

सुजुकी ने एक्सेस 125 की अप्रैल महीने में 53,285 यूनिट की सेल की है। वहीं कंपनी ने मार्च 2020 में इसकी 48,672 यूनि बेची थी। वहीं कंपनी का कहना है कि मार्च 2021 की अपेक्षा कंपनी ने अप्रैल 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया है।

अप्रैल 2021 में इन स्कूटरों की हुई सबसे अधिक बिक्री, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने भी दिखाया दम

टीवीएस जुपिटर

टीवीएस मोटर ने अपने जुपिटर स्कूटर की 25,570 यूनिट अप्रैल के महीने में बेची है। वहीं, कंपनी ने मार्च में इसकी 57,206 यूनिट बेची थी। वहीं, चौथे और पांचवें नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क और हीरो प्लेजर प्लस रही। जिनकी सेल क्रमश: 19,959 और 18,298 यूनिट की हुई।

अप्रैल 2021 में इन स्कूटरों की हुई सबसे अधिक बिक्री, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने भी दिखाया दम

बजाज चेतक ने टीवीएस आईक्यूब को पछाड़ा

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बात करें तो बजाज और टीवीएस जैसे दो बढ़ी कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। हालांकि, अप्रैल 2021 की बिक्री में Bajaj Chetak ने TVS iQube को पछाड़ दिया है। पिछले महीने Bajaj Chetak और TVS iQube की बिक्री क्रमशः 508 यूनिट्स और 307 यूनिट्स रही। बजाज ऑटो ने Chetak के लिए 464.44% महीने दर महीने औसत वृद्धि हासिल की, जबकि iQube की बिक्री में 13.52% की गिरावट आई।

अप्रैल 2021 में इन स्कूटरों की हुई सबसे अधिक बिक्री, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने भी दिखाया दम

अप्रैल के तीसरे सप्ताह में बजाज ऑटो ने Chetak के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी लेकिन जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण, बुकिंग को केवल 48 घंटों में फिर से रोकना पड़ा। बजाज ऑटो ने कहा कि वह आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करेगा और भविष्य में अगले बुकिंग दोबारा शुरू करने की घोषणा करेगा।

अप्रैल 2021 में इन स्कूटरों की हुई सबसे अधिक बिक्री, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने भी दिखाया दम

वहीं, जनवरी-अप्रैल 21 की बिक्री के मामले में,TVS iQube अभी भी Chetak से आगे है क्योंकि इसने कुल 1,076 बिक्री की, जबकि इसी अवधि में चेतक की 778 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Best selling scooter in April 2021 Honda Activa, TVS Jupiter, Suzuki Access, Bajaj Chetak, TVS iQube and more. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X