ये हैं 150 सीसी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टाॅप 5 बाइक्स, फीचर्स भी हैं शानदार

भारत में 150 सीसी सेगमेंट की कम्यूटर बाइक्स काफी पॉपुलर हैं। इन बाइक्स में 100 सीसी और 125 सीसी बाइक्स के मुकाबले ज्यादा पॉवर और फीचर्स भी मिलते हैं। पिछले कुछ सालों में 150 सीसी सेगमेंट में कई नई बाइक्स लॉन्च की गई हैं। यहां हम बता रहे हैं 150 सीसी की पांच पॉपुलर बाइक्स के बारे में जिनका लुक तो स्टाइलिश है ही साथ में माइलेज के मामले में भी दमदार हैं।

ये हैं 150 सीसी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टाॅप 5 बाइक्स, फीचर्स भी हैं शानदार

5. सुजुकी जिक्सर 155

  • सुजुकी जिक्सर 155 और एसएफ 155 में फ्यूल इंजेक्टेड 155सीसी इंजन दिया गया है जो 13.6 बीएचपी पॉवर और 13.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।
  • बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स और 12-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
  • डुअल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।
  • इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,19,322 रुपये है।
  • यह बाइक 45 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देती है।
  • ये हैं 150 सीसी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टाॅप 5 बाइक्स, फीचर्स भी हैं शानदार

    4. हीरो एक्सट्रीम 160 आर

    • हीरो एक्सट्रीम160 आर का 163 सीसी एयर-कूल्ड इंजन 15 बीएचपी का पॉवर और 16 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।
    • बाइक में एलईडी हेडलाइट के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स और 12-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
    • डुअल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।
    • इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,09,409 लाख रुपये से शुरू होती है।
    • यह बाइक 45-47 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देती है।
    • ये हैं 150 सीसी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टाॅप 5 बाइक्स, फीचर्स भी हैं शानदार

      3. यामाहा एफजेडएस-एफआई

      • इस बाइक का 149 सीसी इंजन 12.2 बीएचपी पॉवर और 13.6 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।
      • बाइक में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स और 13-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
      • डुअल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।
      • इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,04,987 लाख रुपये से शुरू होती है।
      • यह बाइक 45-48 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देती है।
      • ये हैं 150 सीसी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टाॅप 5 बाइक्स, फीचर्स भी हैं शानदार

        2. बजाज पल्सर 150

        • इस बाइक का 149.5 सीसी इंजन 14 बीएचपी पॉवर और 13.25 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।
        • बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स और 15-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
        • बाइक में एबीएस के साथ सिंगल और डुअल डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है।
        • इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 97,121 हजार रुपये से शुरू होती है।
        • बजाज पल्सर 150 एक लीटर फ्यूल में 48-50 किलोमीटर की शानदार माइलेज देती है।
        • ये हैं 150 सीसी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टाॅप 5 बाइक्स, फीचर्स भी हैं शानदार

          1. होंडा यूनिकॉर्न

          • होंडा यूनिकॉर्न का 162.7 सीसी इंजन 12.91 बीएचपी पॉवर और 14 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।
          • बाइक में हैलोजन हेडलाइट और टेल लाइट के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स और 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
          • स्टैंडर्ड फीचर्स में सिंगल डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, ट्यूबलेस टायर शामिल हैं।
          • होंडा यूनिकॉर्न 99,544 हजार रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
          • होंडा यूनिकॉर्न एक लीटर फ्यूल में 50-52 किलोमीटर की शानदार माइलेज देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Best 150cc mileage bikes in India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 9, 2021, 14:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X