TVS Apache RTR 4V Pan India Ride: बैंगलोर का यह लड़का टीवीएस अपाचे से करेगा देशभर का सफर

टीवीएस ने 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'वन नेशन डिफरेंट यूनिफार्म' अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कंपनी ने पैन इंडिया राइड का आयोजन किया है जिसमे बेंगलुरु के 24 साल के श्रीविष्णु एस 6 महीनों में पूरे देश में भ्रमण करेंगे। इस रैली में श्रीविष्णु देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र प्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों से होते हुए 40,000 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।

TVS Launches Pan India Ride: टीवीएस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर की पैन इंडिया राइड की शुरूआत

इस राइड में श्रीविष्णु अपनी नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी बाइक से पूरे देश का सफर करेंगे। सभी राज्यों से होते हुए इस राइड को 15 अगस्त को खत्म किया जाएगा। श्रीविष्णु को सभी तैयारियों के साथ इस अभियान के लिए रवाना कर दिया गया है।

TVS Launches Pan India Ride: टीवीएस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर की पैन इंडिया राइड की शुरूआत

इसके अलावा टीवीएस ने देश भर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपाचे ओनर्स के लिए बाइक रैली का आयोजन किया। इस रैली का आयोजन दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, विजयवाड़ा, चेन्नई समेत 20 सहारों में किया गया जिसमे 400 से अधिक टीवीएस अपाचे ओनर्स ने हिस्सा लिया।

TVS Apache RTR 4V Pan India Ride: बैंगलोर का यह लड़का टीवीएस अपाचे से करेगा देशभर का सफर

टीवीएस ने हाल ही में अपनी पॉपुलर अपाचे सीरीज की बाइक की कीमत में वृद्धि की है। टीवीएस की मौजूदा अपाचे सीरीज में अपाचे आरटीआर 160, अपाचे आरटीआर 180, अपाचे आरटीआर 160 4वी, अपाचे आरटीआर 200 4वी और अपाचे आरआर 310 शामिल हैं।

TVS Apache RTR 4V Pan India Ride: बैंगलोर का यह लड़का टीवीएस अपाचे से करेगा देशभर का सफर

कंपनी ने अपाचे बाइक्स की कीमत में 1,520 रुपये से 3,000 रुपये तक का इजाफा किया है। टीवीएस ने पिछले साल लॉन्च की गई अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, टीवीएस आई-क्यूब को अब दिल्ली-एनसीआर में भी लॉन्च करने की तैयार कर रही है।

TVS Apache RTR 4V Pan India Ride: बैंगलोर का यह लड़का टीवीएस अपाचे से करेगा देशभर का सफर

टीवीएस ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहले बेंगलुरु में लॉन्च किया था। अब कंपनी योजना के तहत इस स्कूटर की पहुंच अन्य टॉप टीयर शहरों में भी बना रही है। टीवीएस आई-क्यूब एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

TVS Apache RTR 4V Pan India Ride: बैंगलोर का यह लड़का टीवीएस अपाचे से करेगा देशभर का सफर

यह स्कूटर काफी पॉवरफुल है और सिंगल चार्ज पर 75-80 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 78 किलोमीटर प्रतिघंटा है। टीवीएस आईक्यूब कई आधुनिक फीचर्स और उपकरण के साथ आती है।

TVS Apache RTR 4V Pan India Ride: बैंगलोर का यह लड़का टीवीएस अपाचे से करेगा देशभर का सफर

टीवीएस टू-व्हीलर की बिक्री की बात करें तो, कंपनी ने दिसंबर 2020 में काफी बेहतर प्रदर्शन दिया है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में 2,58,239 टू-व्हीलर की बिक्री की है। दिसंबर 2020 में बाइक की बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,19,051 यूनिट की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हुई।

TVS Apache RTR 4V Pan India Ride: बैंगलोर का यह लड़का टीवीएस अपाचे से करेगा देशभर का सफर

वहीं दिसंबर 2020 में कुल 77,705 यूनिट स्कूटरों की बिक्री भी हुई है। टीवीएस ने पिछले साल अपने ग्राहकों के लिए 'टीवीएस अराइव' मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है। यह एप्लीकेशन ऑगमेंटेड रियलिटी पर आधारित है, जिससे टीवीएस की बाइक के बारे में उपयोगकर्ता को विस्तृत जानकारी उपलब्ध की जाती है। इसपर 360 डिग्री इमेजिंग के जरिये बाइक की हरेक उपकरण और पुर्जे की जानकारी दी जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bengaluru resident will cover 40,000 kms in TVS Apache RTR 4V details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 27, 2021, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X