Benelli TRK 502X भारत में नए रंग के साथ हुई लॉन्च, दिखने में और भी आकर्षक

Benelli TRK 502X को एक नए रंग विकल्प एडवेंचर यलो में उपलब्ध करा दिया गया है, अब यह कुल चार रंग विकल्प में उपलब्ध है जिसमें नए रंग सहित मेटैलिक डार्क ग्रे, रेड व प्योर वाइट में उपलब्ध है। इसे 5.19 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है, यह इस बाइक का एडवेंचर वर्जन है जिसे इस साल की शुरुआत में लाया गया था। अब इसे एक और नए रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जो कि बहुत आकर्षक लगती है।

Benelli TRK 502X भारत में नए रंग के साथ हुई लॉन्च, दिखने में और भी आकर्षक

यह Benelli TRK 502 रेंज में दूसरी मॉडल है जो कि ऑफ-रोड किट के साथ आती है। इसमें 500 सीसी इंजन उपलब्ध कराया गया है, इसे बीएस6 अवतार में उपलब्ध कराया गया है जो 8500 आरपीएम पर 47.5 बीएचपी का पॉवर व 6000 आरपीएम पर 46 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है और यह शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

Benelli TRK 502X भारत में नए रंग के साथ हुई लॉन्च, दिखने में और भी आकर्षक

कंपनी ने इस बाइक में बैकलिट स्विचगियर, एल्युमिनियम-फ्रेम नॉक गार्ड, नए हैंडलबार ग्रिप्स और बेहतर विजिबिलिटी के लिए रीडिजाइन किए गए मिरर दिए हैं। इसके अलावा इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी ट्वीक किया गया है। कंपनी ने इसमें एक अलग लेआउट दिया है, जिसमें ऑरेंज एलसीडी और व्हाइट बैकलिट एनालॉग टैकोमीटर मिलता है। ज्यादा ऑफ-रोड-फोकस्ड मॉडल होने के नाते टीआरके 502एक्स में 19-17 इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं, जिनसे 220 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

Benelli TRK 502X भारत में नए रंग के साथ हुई लॉन्च, दिखने में और भी आकर्षक

टूरिंग करते समय ईंधन के ठहराव को कम करने के लिए इस बाइक में 20-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में एक बड़ी विंडस्क्रीन और एक नई कास्ट एल्यूमीनियम रियर बॉक्स ब्रैकेट दी गई है, जो इसके टूरिंग क्रेडेंशियल्स को बेहतर बनाती है। ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इस बाइक में ट्विन 320 मिमी की फ्लोटिंग डिस्क के साथ आगे की ओर दो पिस्टन कैलिपर और रियर में एक पिस्टन कैलिपर के साथ सिंगल 260 मिमी डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है।

Benelli TRK 502X भारत में नए रंग के साथ हुई लॉन्च, दिखने में और भी आकर्षक

कंपनी ने पिछले कुछ महीने में कई नए बाइक्स लॉन्च किये हैं जिस वजह से अपनी नेटवर्क का विस्तार किया है। इस साल के मध्य में कंपनी ने अपना 42वां एक्सक्लूसिव शोरूम जम्मू में खोला है। हाल ही में कंपनी ने 502 रेंज में अर्बन क्रूजर बाइक बेनेली 502सी को लॉन्च किया गया है। यह दमदार बाइक को कंपनी ने 4।98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। बेनेली का दावा है कि यह क्रूजर बाइक इटालियन डिजाइनिंग का नमूना है और शानदार लुक्स और अपील के साथ पेश की गई है।

Benelli TRK 502X भारत में नए रंग के साथ हुई लॉन्च, दिखने में और भी आकर्षक

बेनेली 502सी एक क्रूजर बाइक है लेकिन इसे अग्रेसिव डिजाइन दिया गया है। बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है जो बाहर से दीखता है। इस बाइक में लो सीटिंग पोजीशन मिलती है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का राइडिंग पोजीशन आरामदेह है। इसमें सिंगल पीस फ्लोटिंग सीट दिया गया है जो इसकी राइडिंग कम्फर्ट को शानदार बनाता है।

Benelli TRK 502X भारत में नए रंग के साथ हुई लॉन्च, दिखने में और भी आकर्षक

इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, एलईडी लाइटिंग, आरामदेह सस्पेंशन सेटअप, डबल बैरल स्टील एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है। बाइक का डिजाइन ऐसा है की यह चरों तरफ से मस्कुलर दिखती है, बेनेली 502सी को दो कलर ऑप्शन - मैट कॉन्यैक रेड और मैट ब्लैक में उपलब्ध होगी। इंजन की बात करें तो, इस बाइक को पॉवर देने के लिए 502 सीसी का ट्विन सिलेंडर, डीओएचसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 8500 आरपीएम पर 47.5 बीएचपी पॉवर और 6000 आरपीएम 45 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।

Benelli TRK 502X भारत में नए रंग के साथ हुई लॉन्च, दिखने में और भी आकर्षक

इस क्रूजर बाइक की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें 21 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लगाया है। बाइक में 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो इसे हल्की ऑफ-रोडिंग के काबिल बनाता है। इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर समेत कई जानकारियां मिलती हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Benelli TRK 502X को अब एक नए रंग विकल्प में उपलब्ध करा दिया गया है यह बाइक और भी आकर्षक लग रही है। कंपनी की यह एडवेंचर सेगमेंट में अपनी तरह की खास बाइक है, साल के अंत में नए रंग विकल्प में लाकर ग्राहकों को लुभाना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli trk 502x new color option launched details
Story first published: Monday, December 20, 2021, 10:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X