Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इतालवी दोपहिया निर्माता बेनेली ने भारतीय बाजार में अपनी नई एंट्री-लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। नई बेनेली टीआरके 251 (Benelli TRK 251) को भारत में 2.51 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी। इस मोटरसाइकिल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 6,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके या अपने नजदीकी बेनेली इंडिया डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है।

Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

बाइक के स्पेक्स के बारे में बात करें तो, नई बेनेली टीआरके 251 में वही इंजन दिया गया है जो लियोनसिनो 250 को भी पावर देता है। यह बीएस 6 कंप्लेंट 250cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व इंजन द्वारा संचालित होता है जो 25.5 बीएचपी की पावर और 21.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। सस्पेंशन के लिए, इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।

Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

बाइक के स्पेक्स के बारे में बात करें तो, नई बेनेली टीआरके 251 में वही इंजन दिया गया है जो लियोनसिनो 250 को भी पावर देता है। यह बीएस 6 कंप्लेंट 250cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व इंजन द्वारा संचालित होता है जो 25.5 बीएचपी की पावर और 21.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। सस्पेंशन के लिए, इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।

Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

ब्रेकिंग के लिए बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाने के लिए डुअल चैनल एबीएस भी मिलता है। बेनेली टीआरके 251 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो चालक को राइड से जुड़ी कई तहह की जानकारियां देता है।

Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इस एंट्री-लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक में एक बड़ा 18-लीटर फ्यूल टैंक मिलता है जो सुनिश्चित करेगा कि आपको लंबी दूरी की यात्रा में कम से कम फ्यूल ब्रेक लेना पड़े।

Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

नई बेनेली टीआरके 251 को तीन रंगों में पेश किया गया है जिसमें ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे और ग्लॉसी व्हाइट शामिल हैं। यह क्वार्टर-लीटर एडवेंचर मोटरसाइकिल 'अल्ट्रा-आरामदायक राइडिंग एर्गोनॉमिक्स' की पेशकश करती है।

Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिमी है, लेकिन इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है। भारत में बेनेली टीआरके 251 का मुकाबला केटीएम 250 एडवेंचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और सुजुकी वी-स्टॉर्म 250 से होगा। नई बेनेली टीआरके 251 की डिलीवरी अगले महीने यानी जनवरी 2022 में शुरू होगी।

Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

बता दें कि बेनेली इंडिया भारत में रेट्रो क्लासिक, एडवेंचर और टूअरर रेंज की बाइक्स की बिक्री करती है। कंपनी ने भारत में अपना 42वां डीलरशिप जम्मू में खोला है, जहां कंपनी ने Imperiale 400, Leoncino 500, TRK 502, TRK 502X बाइक्स उपलब्ध किये हैं।

Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

बेनेली ने इस साल जुलाई में भारत में Benelli 502C को भी लॉन्च किया है। यह बेनेली की दमदार क्रूजर बाइक है जिसे 4.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया गया है। बेनेली की यह क्रूजर बाइक इटालियन डिजाइनिंग का नमूना है और शानदार लुक्स और अपील के साथ पेश की गई है।

Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

बेनेली 502सी एक क्रूजर बाइक है लेकिन इसे अग्रेसिव डिजाइन दिया गया है। बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है जो बाहर से दीखता है। इस बाइक में लो सीटिंग पोजीशन मिलती है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का राइडिंग पोजीशन अल्ट्रा-कम्फर्टेबल है। इसमें सिंगल पीस फ्लोटिंग सीट दिया गया है जो इसकी राइडिंग कम्फर्ट को शानदार बनाता है।

Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, एलईडी लाइटिंग, कम्फर्टेबल सस्पेंशन सेटअप, डबल बैरल स्टील एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है। बाइक का डिजाइन ऐसा है की यह चरों तरफ से मस्कुलर दिखती है और बढ़िया रोड प्रजेंस देती है। बेनेली 502सी को दो कलर ऑप्शन - मैट कॉन्यैक रेड और मैट ब्लैक में उपलब्ध की गई है।

Benelli TRK 251 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इंजन की बात करें तो, इस बाइक को पॉवर देने के लिए 502 सीसी का ट्विन सिलेंडर, डीओएचसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 8500 आरपीएम पर 47.5 बीएचपी पॉवर और 6000 आरपीएम 45 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन में वाटर कूलिंग तकनीक दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli trk 251 launched in india price features specifications details
Story first published: Thursday, December 16, 2021, 13:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X