Benelli TRK 251 की बुकिंग 6000 रुपये में हुई शुरू, जानें कब शुरू होगी डिलीवरी

Benelli TRK 251 की बुकिंग आज से शुरू हो गयी है तथा ग्राहक इसे 6000 रुपये देकर ऑनलाइन तरीके से या फिर कंपनी की वेबसाइट जाकर किया जा सकता है। Benelli TRK 251 की डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू होने वाली है, इसकी कीमत का खुलासा आने वाले महीनों में किया जा सकता है। कंपनी इस बाइक को तीन रंग विकल्प में उपलब्ध कराया जाना है।

Benelli TRK 251 की बुकिंग 6000 रुपये में हुई शुरू, जानें कब शुरू होगी डिलीवरी

हाल ही में इस बाइक का टीजर जारी किया गया था, अनुमान है कि नए के शुरुआत में इस बाइक को लाया जा सकता है तथा जनवरी में ही इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकती है। यह मॉडल है जिसे अंतरराष्ट्रिय बाजार में बेचा जा रहा है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी तक कंपनी ने इसकी जानकारी का खुलासा नहीं किया है। इस बाइक को तीन साल के वारंटी के साथ लाया जाना है।

Benelli TRK 251 की बुकिंग 6000 रुपये में हुई शुरू, जानें कब शुरू होगी डिलीवरी

2021 की शुरुआत में अपनी पहली मोटरसाइकिल के लॉन्च से पहले Benelli ने 250cc से 600cc की रेंज में 7 नई बाइक्स लॉन्च करने की अपनी योजना की घोषणा की थी। इन 7 बाइक्स में से Benelli India ने 4 मोटरसाइकिलों को साल 2021 में लॉन्च कर दिया है और अब कंपनी अपने इस प्लान के तहत जल्द ही अपनी 5वीं मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली हैं।

Benelli TRK 251 की बुकिंग 6000 रुपये में हुई शुरू, जानें कब शुरू होगी डिलीवरी

Benelli TRK 251 एडवेंचर 250सीसी मोटरसाइकिल को Benelli TRK 502 से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। इसे स्टील ट्यूब ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। Benelli TRK 251 में 17-इंच के मल्टी स्पोक अलॉय लगाए गए हैं, जो 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर के साथ मिलेंगे। इसके फ्रंट में 41mm अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में 51mm मोनोशॉक मिलता है।

Benelli TRK 251 की बुकिंग 6000 रुपये में हुई शुरू, जानें कब शुरू होगी डिलीवरी

ब्रेकिंग के लिए आगे 280 मिमी सिंगल फ्लोटिंग डिस्क और 4 पिस्टन कैलिपर के साथ 240 मिमी डिस्क और सिंगल पिस्टन कैलिपर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एलईडी हेडलैंप, विशिष्ट फ्रंट मडगार्ड और लंबी विंडशील्ड है, जो लंबी दूरी पर भी हाई स्पीड पर सवार को अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है। वाइड हैंडलबार बेहतर नियंत्रण प्रदान करते हैं, जबकि फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो इसकी अपील को बढ़ाता है।

Benelli TRK 251 की बुकिंग 6000 रुपये में हुई शुरू, जानें कब शुरू होगी डिलीवरी

स्प्लिट पिलियन राइडर सीट, लॉन्ग ग्रैब हैंडल और कॉम्पैक्ट एलईडी टेल लैंप भी इस ऑफ रोडर की विशेषताओं का एक हिस्सा हैं। Benelli TRK 251 के इंजन की बात करें तो इसमें 250cc, लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 9,250 आरपीएम पर 26 बीएचपी की पावर और 8,000 आरपीएम पर 21 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करताहै। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

बेनेली 502सी अर्बन क्रूजर को हाल ही में किया गया है लॉन्च

बेनेली 502सी अर्बन क्रूजर को हाल ही में किया गया है लॉन्च

बेनेली ने भारत में 502 सीसी की अर्बन क्रूजर बाइक बेनेली 502सी को लॉन्च किया जा चुका है। इस दमदार बाइक को कंपनी ने 4.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। बेनेली 502सी एक क्रूजर बाइक है लेकिन इसे अग्रेसिव डिजाइन दिया गया है। बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, कंपनी का दावा है कि इस बाइक का राइडिंग पोजीशन अल्ट्रा-कम्फर्टेबल है। इसमें सिंगल पीस फ्लोटिंग सीट दिया गया है जो इसकी राइडिंग कम्फर्ट को शानदार बनाता है।

Benelli TRK 251 की बुकिंग 6000 रुपये में हुई शुरू, जानें कब शुरू होगी डिलीवरी

इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, एलईडी लाइटिंग, कम्फर्टेबल सस्पेंशन सेटअप, डबल बैरल स्टील एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है। बाइक का डिजाइन ऐसा है की यह चरों तरफ से मस्कुलर दिखती है और बढ़िया रोड प्रजेंस देती है। बेनेली 502सी को दो कलर ऑप्शन - मैट कॉन्यैक रेड और मैट ब्लैक में उपलब्ध होगी।

Benelli TRK 251 की बुकिंग 6000 रुपये में हुई शुरू, जानें कब शुरू होगी डिलीवरी

इंजन की बात करें तो, इस बाइक को पॉवर देने के लिए 502 सीसी का ट्विन सिलेंडर, डीओएचसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 8500 आरपीएम पर 47.5 बीएचपी पॉवर और 6000 आरपीएम 45 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन में वाटर कूलिंग तकनीक दी गई है। इस क्रूजर बाइक की जरूरत को धायण में रखते हुए कंपनी ने इसमें 21 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लगाया है।

ड्राइवस्पार्क का विचार

ड्राइवस्पार्क का विचार

Benelli लगातार अपने बाइक का विस्तार कर रही है और ऐसे में कंपनी एक छोटी मॉडल लाने जा रही है। इसका ग्राहकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और अब देखना होगा इसकी कीमत कितनी रखी जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli trk 251 booking open rs 6000 features engine details
Story first published: Monday, December 6, 2021, 15:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X