Benelli Leoncino 500 BS6 launched: बेनेली लियोनसीनो 500 बीएस6 हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 4.59 लाख रुपये

बेनेली इंडिया ने बीएस6 कंप्लेंट लियोनसीनो 500 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई लियोनसीनो 500 को 4.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह भारत में लॉन्च होने वाली कंपनी की तीसरी बीएस6 बाइक है। बता दें कि इससे पहले इम्पीरियल 400 और टीआरके 502 को बीएस6 वैरिएंट में लॉन्च किया जा चुका है।

Benelli Leoncino 500 BS6 launched: बेनेली लियोनसीनो 500 बीएस6 हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 4.59 लाख रुपये

नई बेनेली लियोनसीनो 500 की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस बाइक को कंपनी के डीलरशिप या वेबसाइट पर 10,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है। कंपनी इस बाइक की डिलीवरी आने वाले कुछ हफ़्तों में शुरू कर सकती है।

Benelli Leoncino 500 BS6 launched: बेनेली लियोनसीनो 500 बीएस6 हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 4.59 लाख रुपये

नई बेनेली लियोनसीनो 500 को आकर्षक स्क्रैंबलर लुक दिया गया है। यह बाइक आकर में छोटी है लेकिन मस्कुलर लुक देती है। इस बाइक को नेकेड रेट्रो स्क्रैंबलर लुक दिया गया है। बीएस6 अवतार के साथ इस बाइक में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। अब इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।

Benelli Leoncino 500 BS6 launched: बेनेली लियोनसीनो 500 बीएस6 हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 4.59 लाख रुपये

बेनेली ने इस बाइक को अपनी नई डिजाइन फिलोसोफी पर डिजाइन किया है जो आकर्षक लुक के साथ परफॉर्मेंस पर भी ध्यान देती है। 500cc के इंजन के साथ यह बाइक भारत में बिकने वाली पॉवरफुल स्क्रैंबलर बाइक में शामिल हो गई है।

Benelli Leoncino 500 BS6 launched: बेनेली लियोनसीनो 500 बीएस6 हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 4.59 लाख रुपये

बता दें कि स्वीडिश बाइक निर्माता हस्कवरना भी भारत में 250cc स्क्रैंबलर बाइक्स का उत्पादन करती है। बीएस6 लियोनसीनो 500 के इंजन की बात करें तो इसमें 500cc का 4 स्ट्रोक, ट्विन सिलेंडर, डीओएचसी, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है।

Benelli Leoncino 500 BS6 launched: बेनेली लियोनसीनो 500 बीएस6 हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 4.59 लाख रुपये

यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 47.5 बीएचपी की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 46 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में ट्रेलिस स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Benelli Leoncino 500 BS6 launched: बेनेली लियोनसीनो 500 बीएस6 हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 4.59 लाख रुपये

बीएस6 अवतार में यह बाइक दो रंग विकल्प में पेश की गई है। कंपनी ने बताया है कि बीएस6 मॉडल की पॉवर और टॉर्क में कोई कमी नहीं की गई है। यह बाइक पहले के जैसे ही पॉवरफुल और चलने में मजेदार है।

Benelli Leoncino 500 BS6 launched: बेनेली लियोनसीनो 500 बीएस6 हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 4.59 लाख रुपये

फीचर्स की बात करें तो बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक के अगले पहिये में डुअल डिस्क ब्रेक जबकि पिछले पहिये पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक के हेडलाइट के ऊपर छोटा ब्लैक विंडस्क्रीन दिया गया है।

Benelli Leoncino 500 BS6 launched: बेनेली लियोनसीनो 500 बीएस6 हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 4.59 लाख रुपये

बाइक में आगे 320 मिमी और पीछे 260 मिमी का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। सेफ्टी के लिए बाइक में डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है। इस बाइक में लीन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli Leoncino 500 BS6 launched in India at Rs 4.59 lakh features details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 18, 2021, 15:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X