Benelli ने बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं, 10,000 रुपये तक हुआ इजाफा

बेनेली ने भारत में अपनी रेट्रो और एडवेंचर बाइक्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने बाइक्स की कीमत में 6,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का इजाफा किया है। बेनेली ने Leoncino 500, TRK 502 और TRK 502X की कीमत में इजाफा किया है। बता दें कि बेनेली Leoncino 500 की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Leoncino 500 को 4,59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब इसकी नई कीमत 4,69,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Benelli ने बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं, 10,000 रुपये तक हुआ इजाफा

बेनेली की स्पोर्ट्स एडवेंचर बाइक TRK 502 ग्रैंड टूअरर की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 4,79,900 रुपये थी, वहीं अब नई कीमत 4,85,900 रुपये है। इस बाइक की कीमत में 6,000 रुपये का इजाफा किया है। वहीं बेनेली TRK 502X की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 5,19,900 रुपये थी, वहीं इस बाइक की नई कीमत 5,25,900 रुपये है। इस बाइक की कीमत में भी 6,000 रुपये का इजाफा किया गया है।

Benelli ने बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं, 10,000 रुपये तक हुआ इजाफा

बेनेली ने अपनी क्रूजर बाइक इम्पीरियल 400 की कीमत में इजाफा नहीं किया है। बेनेली Imperiale 400 की शुरूआती कीमत 1,89,799 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि बेनेली ने अपनी तीनो बाइक्स के बीएस6 वर्जन को इसी साल अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

Benelli ने बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं, 10,000 रुपये तक हुआ इजाफा

बेनेली इस साल मार्च और जून में दो नया डीलरशिप भी खोला है। कंपनी ने मार्च में पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 41वां शोरूम और जम्मू में 42वां शोरूम खोला है। यह दोनों शोरूम कंपनी के एक्सक्लूसिव शोरूम हैं और इनमें कंपनी ने सभी बाइक रेंज उपलब्ध की है।

Benelli ने बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं, 10,000 रुपये तक हुआ इजाफा

भारत में बेनेली की सबसे लेटेस्ट बाइक Benelli TRK 502X है। यह बाइक एक एडवेंचर बाइक है जिसे ऑफ-रोडिंग राइड के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Benelli ने बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं, 10,000 रुपये तक हुआ इजाफा

नई बेनेली TRK 502X अपने पुराने बीएस4 मॉडल के मुकाबले 31,000 रुपये सस्ती है। इसके अलावा टीआरके 502एक्स बीएस6 को नए प्योर व्हाइट और बेनेली रेड पेंट स्कीम में भी उपलब्ध किया गया है।

Benelli ने बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं, 10,000 रुपये तक हुआ इजाफा

कंपनी ने इस बाइक में बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित 499 सीसी, पैरलल-ट्विन इंजन दिया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 46.8 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

Benelli ने बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं, 10,000 रुपये तक हुआ इजाफा

नई TRK 502X में बैकलिट स्विचगियर, एल्युमिनियम-फ्रेम नॉक गार्ड, नए हैंडलबार ग्रिप्स और बेहतर विजिबिलिटी के लिए रीडिजाइन किए गए मिरर दिए हैं। इसके अलावा इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी नया डिजाइन और फीचर्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli India hikes prices of Leoncino 500, TRK 502. TRK 502X details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 24, 2021, 13:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X