नई बेनेली 502सी क्रूजर बाइक कल होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

बाइक निर्माता कंपनी बेनेली इंडिया ने आज घोषणा की है कि कंपनी आगामी 8 जुलाई को अपनी नई बेनेली 502सी बाइक को लॉन्च करेगी। इसकी लॉन्च के साथ ही कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसका खुलासा भी जल्द ही हो जाएगा।

नई बेनेली 502सी क्रूजर बाइक कल होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

नया बेनेली 502सी मूल रूप से कंपनी की क्यूजे एसआरवी500 का रीबैज्ड वर्जन है जिसको साल 2020 में देखा गया था और इसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं। भारतीय बाजार में यह कार रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कावासाकी वल्कन एस को कड़ी टक्कर देने वाली है।

नई बेनेली 502सी क्रूजर बाइक कल होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

नए 2021 बेनेली 502सी की कीमत की बात करें तो इस क्रूजर बाइक को 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा जा सकता है। आपको बता दें कि नई बेनेली 502सी क्रूजर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

नई बेनेली 502सी क्रूजर बाइक कल होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

लेकिन माना जा रहा है कि इस बाइक में क्यूजे एसवीआर500 का ही 500सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। इसके पावर आउटपुट की बात करें तो यह इंजन 8500 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 46 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान कर सकता है।

नई बेनेली 502सी क्रूजर बाइक कल होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

इसके साथ कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल कर सकती है। नई बेनेली 502सी की फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 17-इंच के फ्रंट/रियर-व्हील सेटअप दिए जा सकते हैं और राइडर को एक निर्धारित और कम्फर्ट ओरिएंटेड राइडिंग का अनुभव प्राप्त होगा।

नई बेनेली 502सी क्रूजर बाइक कल होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

राइडर के लिए बैक सपोर्ट के साथ सिंगल, टक और रोल सीट का इस्तेमाल किया जाएगा। बेनेली की नई 502सी क्रूजर के कुछ अन्य प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होंगे।

नई बेनेली 502सी क्रूजर बाइक कल होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

बाइक के ब्रेकिंग सेट में ड्यूल 280 मिमी पेटल डिस्क के साथ रेडियल कैलिपर्स अपफ्रंट शामिल हैं, इसके पीछे 240 मिमी पेटल डिस्क दी गई है। सुरक्षा फीचर के तौर पर इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर इस्तेमाल किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli 502C To Be Launched Tomorrow Expected Price Engine Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 7, 2021, 16:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X