बजाज पल्सर 250 के फैन को मुफ्त में देगी बाइक, लेकिन रखी ये शर्त

बजाज ने हाल ही में भारत में अपनी पल्सर 250cc बाइक रेंज को लॉन्च किया है। नए अवतार और पॉवरफुल इंजन के साथ नई पल्सर रेंज ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। कंपनी ने 17 नवंबर से देश भर में पल्सर 250 की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने नई पल्सर रेंज को दो वैरिएंट - पल्सर एफ250 और एन250 में उतारा है। पल्सर एफ250 सेमी-फेयर्ड बाइक है जबकि पल्सर एन250 बिना किसी फेयरिंग के नेकेड लुक में पेश की गई है।

बजाज पल्सर 250 के फैन को मुफ्त में देगी बाइक, लेकिन रखी ये शर्त

हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने बजाज से मुफ्त में नई पल्सर 250 की मांग की है। यूजर ने बजाज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर मजाकिया अंदाज में पूछा की 'क्या उसे नई पल्सर 250 मुफ्त में मिलेगी'। यूजर ने लिखा कि वह इस बाइक में खुद के खर्चे से पेट्रोल भरवाएगा।

बजाज पल्सर 250 के फैन को मुफ्त में देगी बाइक, लेकिन रखी ये शर्त

इसपर कंपनी ने उसे मुफ्त में बाइक देने का वादा किया है, हालांकि इसके लिए एक शर्त भी रखी है। कंपनी ने कमेंट का जवाब देते हुए कहा कि अगर उसके कमेंट को ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल जाएंगे तब यह बाइक उसकी हो जाएगी। फिलहाल, देखा जाए तो यूजर के कमेंट पर अबतक 4,000 के करीब ही लाइक्स आये हैं। कमेंट पर 2.5 लाख लाइक्स पूरे होने पर पल्सर 250 के इस फैन को बाइक कैसे दी जाएगी, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

बजाज पल्सर 250 के फैन को मुफ्त में देगी बाइक, लेकिन रखी ये शर्त

बजाज पल्सर 250 रेंज की बात करें तो कंपनी ने इन बाइक्स में 249.07cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है जो 8,750 rpm पर 24.1 Bhp की अधिकतम पावर और 6,500 rpm पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो असिस्ट और स्लिपर क्लच फंक्शन के साथ आता है।

बजाज पल्सर 250 के फैन को मुफ्त में देगी बाइक, लेकिन रखी ये शर्त

डिजाइन के मामले में बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर 250 रेंज को अन्य पल्सर बाइक्स से अलग बनाया है। पल्सर एफ250 में सेमी फेयरिंग डिजाइन के साथ एक लंबी विंडस्क्रीन, मस्कुलर 14-लीटर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, स्प्लिट-स्टाइल टेललाइट और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिया गया है।

बजाज पल्सर 250 के फैन को मुफ्त में देगी बाइक, लेकिन रखी ये शर्त

इस बाइक में डुअल-टोन इंजन काउल का भी उपयोग किया गया है जो मोटरसाइकिल की स्पोर्टी स्टाइल को बढ़ाता है। वहीं पल्सर एन250 बिना फेयरिंग के आती है, इसके अलावा बाइक के सभी फीचर्स समान हैं।

बजाज पल्सर 250 के फैन को मुफ्त में देगी बाइक, लेकिन रखी ये शर्त

पल्सर 250 रेंज में रंग विकल्प अभी के लिए सीमित हैं। पल्सर एफ250 और एन250 वर्तमान में केवल ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी भविष्य में अन्य रंग भी विकल्प ला सकती है।

बजाज पल्सर 250 के फैन को मुफ्त में देगी बाइक, लेकिन रखी ये शर्त

नई पल्सर बाइक्स में सिंगल पॉड एलईडी हेडलाइट लगाया गया है। यह हेडलाइट प्रोजेक्शन और पोजीशन दोनों का काम करता है। बाइक में पीछे की तरफ स्प्लिट-स्टाइल एलईडी टेललाइट लगाया गया है जिसे पूरी तरह नया डिजाइन दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक सेमी-डिजिटल यूनिट है। यह कंसोल स्पीड और डिस्टेंस के अलावा गियर पोजीशन, ईंधन की बचत और उपलब्ध रेंज के बारे में भी जानकारी देता है।

बजाज पल्सर 250 के फैन को मुफ्त में देगी बाइक, लेकिन रखी ये शर्त

नई पल्सर 250 ट्यूबलर चेसिस पर तैयार की गई है। मोटरसाइकिल के सस्पेंशन सेटअप में 37mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और Nitrox के साथ रियर मोनो-शॉक शामिल है। ब्रेकिंग की बात करें तो, आगे 300mm और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक लगाया गया है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है। बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

बजाज पल्सर 250 के फैन को मुफ्त में देगी बाइक, लेकिन रखी ये शर्त

कंपनी ने नई पल्सर रेंज को काफी आकर्षक कीमत पर उपलब्ध किया है। बजाज पल्सर एफ250 को 1.40 लाख रुपये तो वहीं पल्सर एन250 को 1.38 लाख रुपये की कीमत उपलब्ध किया गया है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं।

बजाज पल्सर 250 के फैन को मुफ्त में देगी बाइक, लेकिन रखी ये शर्त

भारत में पल्सर 250 रेंज का मुकाबला Suzuki Gixxer SF 250, Yamaha FZ 25, KTM 250 Duke और Husqvarna Vitpilen 250 से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj to give free pulsar 250 to this instagram user but condition applied
Story first published: Saturday, December 4, 2021, 14:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X