Bajaj Pulsar 250 Model Launch Details: बजाज पल्सर एनएस250 व आरएस250 भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें

बजाज ऑटो वर्तमान में नई जनरेशन प्लसर पर काम कर रही है और खबर है कि कंपनी इस साल भारतीय बाजार में एनएस250 व आरएस250 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी जल्द ही इन मॉडलों कि टेस्टिंग शुरू कर सकती है और इन्हें त्योहारी सीजन में उतारा जा सकता है।

Bajaj Pulsar 250 Model Launch Details: बजाज पल्सर एनएस250 व आरएस250 भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें

बजाज पल्सर कंपनी की देशभर में एक लोकप्रिय सीरिज है और कंपनी समय-समय पर इस रेंज में नए मॉडल को लाती है। अब कंपनी इस रेंज में 250 मॉडल लाने जा रही है, इनके प्रोटोटाइप को तैयार किया जा चुका है और जल्द ही सड़कों पर टेस्ट करते देखें जा सकती है।

Bajaj Pulsar 250 Model Launch Details: बजाज पल्सर एनएस250 व आरएस250 भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें

इन मॉडलों में कई चीजें डोमिनार 250 से ली जा सकती है, साथ ही इन मॉडलों को एनएस200 व आरएस200 के ऊपर रखा जायेगा। पल्सर एनएस200 की कीमत 1.32 लाख रुपये व आरएस200 की कीमत 1.52 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गयी है।

Bajaj Pulsar 250 Model Launch Details: बजाज पल्सर एनएस250 व आरएस250 भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें

बजाज पल्सर आरएस250 मॉडलों को केटीएम आरसी200 व ड्यूक 250 का एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह 250 मॉडल्स डोमिनार 250 पर आधारित होने वाली है, इसमें पेरीमीटर फ्रेम के साथ-साथ समान ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Bajaj Pulsar 250 Model Launch Details: बजाज पल्सर एनएस250 व आरएस250 भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें

हालांकि डोमिनार 250 से इतर, कीमत में कटौती करने के लिए सिर्फ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिया जा सकता है। हमारा अनुमान है कि इन मॉडलों में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी इंडिकेटर दिया जा सकता है।

Bajaj Pulsar 250 Model Launch Details: बजाज पल्सर एनएस250 व आरएस250 भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें

इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सामने 300 मिमी का डिस्क, पीछे 230 मिमी का डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस सिस्टम, स्लीपर क्लच आदि दिया जा सकता है।

Bajaj Pulsar 250 Model Launch Details: बजाज पल्सर एनएस250 व आरएस250 भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें

इंजन की बात करें तो इसमें 248.8 सीसी सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, यह 23।5 बीएचपी का पॉवर व 27 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है लेकिन इसमें बदलाव किये जा सकते हैं। इसमें छह स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Bajaj Pulsar 250 Model Launch Details: बजाज पल्सर एनएस250 व आरएस250 भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें

कंपनी की बिक्री अच्छी चल रही है, बजाज ऑटो ने बीते माह कुल 3,84,936 यूनिट दो-पहिया वाहनों की बिक्री की है। बीते साल जनवरी के मुकाबले कंपनी ने इस साल 16 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। इसमें पल्सर रेंज की बड़ी हिस्सेदारी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar NS250 and RS250 India Launch this year. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 16, 2021, 12:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X