Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar 150 SD पर मिल रहा है भारी कैश डिस्काउंट, डाउन पेमेंट भी हुई है कम

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Bajaj Auto की Pulsar रेंज बहुत ही लोकप्रिय रेंज है और कंपनी इस रेंज के तहत कई मोटरसाइकिलों को बाजार में बेच रही है। Bajaj Auto की यह बाइक रेंज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली रेंज है और इसकी बिक्री को और बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस रेंज की कुछ बाइक्स पर कैश डिस्काउंट दिया है।

Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar 150 SD पर मिल रहा है भारी कैश डिस्काउंट, डाउन पेमेंट भी हुई है कम

कंपनी Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar 150 SD को मौजूदा समय में 4,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ पेश कर रही है। इसके अलावा, दोनों मॉडलों पर एक कम डाउन पेमेंट योजना को भी पेश किया गया है। दरअसल कंपनी "Pulsar Mania" के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही है।

Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar 150 SD पर मिल रहा है भारी कैश डिस्काउंट, डाउन पेमेंट भी हुई है कम

इसी के चलते Bajaj Auto ने एक ऑल-न्यू Bajaj Pulsar NS160 या Pulsar 150 SD की खरीद पर 4,000 रुपये का कैश डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इसके साथ ही इनमें से किसी भी बाइक को 18,348 रुपये की कम डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है।

Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar 150 SD पर मिल रहा है भारी कैश डिस्काउंट, डाउन पेमेंट भी हुई है कम

हालांकि कंपनी ने इस ऑफर के साथ कुछ नियम व शर्तें भी पेश की हैं। इस योजना में लगने वाली नियम व शर्तों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको अपने निकटतम आधिकारिक बजाज ऑटो सेवा केंद्र पर जाना होगा। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि यह ऑफर एक सीमित समय के लिए ही है।

Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar 150 SD पर मिल रहा है भारी कैश डिस्काउंट, डाउन पेमेंट भी हुई है कम

आपको बता दें कि Bajaj Pulsar NS160 को मौजूदा समय में 1,15,091 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है। इस बाइक को कुल कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है, जिनमें मैटेलिक पर्ल व्हाइट, बर्न रेड और प्यूटर ग्रे कलर शामिल है।

Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar 150 SD पर मिल रहा है भारी कैश डिस्काउंट, डाउन पेमेंट भी हुई है कम

इस मोटरसाइकिल में 160cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 4 वॉल्व और दो स्पार्क प्लग होते हैं। यह ऑयल-कूल्ड इंजन 9,000 आरपीएम पर 17.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar 150 SD पर मिल रहा है भारी कैश डिस्काउंट, डाउन पेमेंट भी हुई है कम

भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar NS160 का मुकाबला खास तौर पर TVS Apache RTR 160 से होता है। वहीं दूसरी ओर Bajaj Pulsar 150 SD की बात करें तो इस बाइक को 1,04,365 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है। इस मोटरसाइकिल को कुल 4 कलर ऑप्शन बेचा जाता है।

Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar 150 SD पर मिल रहा है भारी कैश डिस्काउंट, डाउन पेमेंट भी हुई है कम

इन कलर ऑप्शन्स में ब्लू/ब्लैक, रेड/ब्लैक, ब्लैक/रेड और व्हाइट/ब्लैक कलर शामिल हैं। इसके इंजन की बात करें तो इस बाइक में 150cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 14 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.25 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar 150 SD पर मिल रहा है भारी कैश डिस्काउंट, डाउन पेमेंट भी हुई है कम

इस मोटरसाइकिल का वजन 148 किलोग्राम है और यह सिंगल-चैनल ABS के साथ आती है। आपको बता दें कि Bajaj Auto आने वाले फेस्टिव सीजन में अपनी सबसे बड़ी पल्सर बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। आगामी मोटरसाइकिल कंपनी के एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj pulsar ns160 and pulsar 150 sd cash discount upto rs 4000 details
Story first published: Tuesday, September 7, 2021, 10:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X