Bajaj Pulsar NS125 Launched: बजाज पल्सर एनएस125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 93,690 रुपये से शुरू

बजाज पल्सर एनएस125 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, यह 125सीसी सेगमेंट की एक स्पोर्टी मॉडल बन गयी है। बजाज पल्सर एनएस125 को 93,690 रुपये की कीमत पर लाया गया है, यह बाइक एनएस रेंज की सबसे छोटी मॉडल बन गयी है। इस बाइक को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है।

Bajaj Pulsar NS125 Launched: बजाज पल्सर एनएस125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 93,690 रुपये से शुरू

बजाज पल्सर एनएस125 में 125सीसी बीएस6 डीटीएस-आई इंजन लगाया गया है जो 12 बीएचपी का पॉवर व अपने सेगमेंट की सबसे अधिक 11 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है, जो कि सिग्नेचर पल्सर रश प्रदान करती है। यह बाइक हाई स्टीफ़नेस व शार्प हैंडलिंग के लिए लो फ्लेक्स प्रदान करती है।

Bajaj Pulsar NS125 Launched: बजाज पल्सर एनएस125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 93,690 रुपये से शुरू

वहीं अधिक गति पर नाइट्रोक्स मोनो शॉक अब्जार्बर बेहतर स्थिरता प्रदान करती है। इसके बॉडी पर हाई ग्लॉस मेटैलिक पेंट, पेरीमीटर फ्रेम व अलग ब्रोंज रंग में अलॉय दिए गये हैं। इसके साथ ही सिग्नेचर वुल्फ आई हेडलैंप क्लस्टर, ट्विन पायलट लैंप दिए गये हैं, जो इसे आकर्षक लुक देता है।

Bajaj Pulsar NS125 Launched: बजाज पल्सर एनएस125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 93,690 रुपये से शुरू

इस बाइक में ट्विन स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप, स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल दिया गया है। इसके इंजन के साथ 5 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है। सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क व पीछे मोनो शॉक अब्जार्बर दिया गया है।

Bajaj Pulsar NS125 Launched: बजाज पल्सर एनएस125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 93,690 रुपये से शुरू

ब्रेकिंग के लिए सामने 240 मिमी का डिस्क व पीछे में 130 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक का वजन 144 किलोग्राम है, इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 179 मिमी व 1353 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है।

Bajaj Pulsar NS125 Launched: बजाज पल्सर एनएस125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 93,690 रुपये से शुरू

इस बाइक के लॉन्च के अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा कि "हम पल्सर एनएस सीरिज बाइक्स की पहली बार परफोर्मेंस राइडिंग बाइक ला रहे हैं। नई पल्सर 125 जिस तरह से बनी है और अपने क्लास लीडिंग फीचर्स के साथ बड़े वर्ग के ग्राहकों को आकर्षित करने वाली हैं।

Bajaj Pulsar NS125 Launched: बजाज पल्सर एनएस125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 93,690 रुपये से शुरू

बजाज पल्सर 125 को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है, यह बाइक एंट्री स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में ब्रांड की पोजीशन को और मजबूत करने वाली है। कंपनी ने 125 सीसी मॉडल को अब एनएस सीरिज में ला दिया है।

Bajaj Pulsar NS125 Launched: बजाज पल्सर एनएस125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 93,690 रुपये से शुरू

कंपनी जल्द ही पल्सर एनएस250 को लाने वाली है, कंपनी इस रेंज में 250 मॉडल लाने जा रही है, इनके प्रोटोटाइप को तैयार किया जा चुका है और जल्द ही सड़कों पर टेस्ट करते देखें जा सकती है। कंपनी इसे कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar NS125 Launched In India, Priced At Rs. 93,690. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 20, 2021, 12:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X