Bajaj Pulsar Series Updated Price List: खरीदना चाहते हैं पल्सर सीरीज की बाइक, तो यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने इस साल की शुरुआत में ही अपनी रेंज में कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद हाल ही में कंपनी ने अपनी पल्सर सीरीज में एक नए सदस्य बजाज पल्सर 180 (नेकेड) को शामिल किया है और अपनी पल्सर रेंज का विस्तार किया है।

Bajaj Pulsar Series Updated Price List: खरीदना चाहते हैं पल्सर सीरीज की बाइक, तो यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

मौजूदा समय में बजाज ऑटो की पल्सर रेंज में कुल 7 बाइक्स मौजूद हैं, जिन्हें कंपनी अलग-अलग कुल 13 वैरिएंट में बेच रही है। अब चुंकि मार्च 2021 शुरू हो चुका है और अगर आप पल्सर सीरीज की किसी बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो हम यहां आपको इन बाइक्स की एक्स-शोरूम कीमत बताने जा रहे हैं।

Bajaj Pulsar Series Updated Price List: खरीदना चाहते हैं पल्सर सीरीज की बाइक, तो यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

बजाज पल्सर रेंज की एंट्री-लेवल मॉडल पल्सर 125 है, जो कि चार वेरिएंट्स में बेची जा रही है। इनमें नियोन, स्प्लिट सीट ड्रम, डिस्क और स्प्लिट सीट डिस्क शामिल हैं। इनकी कीमत की बात करें तो इसे 71,616 रुपये से 81,242 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा है।

Bajaj Pulsar Series Updated Price List: खरीदना चाहते हैं पल्सर सीरीज की बाइक, तो यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

वहीं बजाज पल्सर 150 रेंज को कंपनी तीन वैरिएंट्स में बेच रही है। इनमें नियॉन, स्टैंडर्ड और ट्विन डिस्क वैरिएंट शामिल हैं। इस बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी इस बाइक को 94,125 रुपये से 1.05 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेच रही है।

Bajaj Pulsar Series Updated Price List: खरीदना चाहते हैं पल्सर सीरीज की बाइक, तो यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 180 नेकेड की बात करें तो कंपनी इस बाइक को 1.08 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेच रही है, वहीं पल्सर 180 के हाफ-फेयर्ड वैरिएंट पल्सर 180एफ को थोड़ी ज्यादा कीमत 1.14 लाख रुपये, एक्स-शोरूम में बेचा जा रहा है।

Bajaj Pulsar Series Updated Price List: खरीदना चाहते हैं पल्सर सीरीज की बाइक, तो यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

इसके अलावा पल्सर सीरीज की एक और फेयर्ड बाइक बजाज पल्सर 220एफ की बात करें तो कंपनी इस बाइक को 1.25 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेच रही है। पल्सर एनएस160 की कीमत 1.10 लाख रुपये और पल्सर एनएस200 को 1.33 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा है।

Bajaj Pulsar Series Updated Price List: खरीदना चाहते हैं पल्सर सीरीज की बाइक, तो यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट
Bajaj Pulsar Price (Ex-showroom Delhi)
125 Neon ₹71,616
125 Neon Split Seat Drum ₹74,298
125 Neon Disc ₹77,946
125 Neon Split Seat Disc ₹81,242
150 Neon ₹94,125
150 ₹1,01,082
150 Twin Disc ₹1,04,979
180 ₹1,07,904
180F ₹1,14,515
220F ₹1,25,248
NS160 ₹1,10,086
NS200 ₹1,33,222
RS200 ₹1,52,179

MOST READ: स्कूल बसों को पीले रंग से ही क्यों किया जाता है पेंट, जानें वजह

Bajaj Pulsar Series Updated Price List: खरीदना चाहते हैं पल्सर सीरीज की बाइक, तो यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

वहीं पल्सर सीरीज की सबसे स्पोर्टी बाइक पल्सर आरएस200 की बात करें तो इस बाइक को कंपनी सबसे ज्यादा कीमत पर बेच रही है। कंपनी बजाज पल्सर आरएस200 को 1.52 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेच रही है।

Bajaj Pulsar Series Updated Price List: खरीदना चाहते हैं पल्सर सीरीज की बाइक, तो यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

कुछ खबरों की माने तो बजाज ऑटो अपनी पल्सर सीरीज में दो नई बाइक्स पल्सर एनएस250 और पल्सर आरएस250 को शामिल करने की योजना बना रही है। बजाज की इस 250 सीसी बाइक में मौजूदा डोमिनार 250 का ही इंजन इस्तेमाल किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar Motorcycle Range Updated Price List For March Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 1, 2021, 10:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X