बजाज पल्सर और अवेंजर बाइक रेंज की कीमतें बढ़ीं, जानें कितनी हुई महंगी

बजाज ने अपनी पल्सर और अवेंजर बाइक सीरीज की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने पल्सर एनएस 160, पल्सर एनएस 200 और पल्सर आरएस 200 की कीमतों में इजाफा किया है। वहीं, क्रूजर बाइक अवेंजर 160 और अवेंजर 200 की कीमत भी बढ़ाई गई है। बता दें कि पल्सर 160 की नई कीमत 1,14,323 रुपये है जो पहले 1,12,192 रुपये की कीमत पर उपलब्ध थी।

बजाज पल्सर और अवेंजर बाइक रेंज की कीमतें बढ़ीं, जानें कितनी हुई महंगी

वहीं, पल्सर एनएस 200 की नई कीमत 1,38,842 रुपये है, यह पहले 1,34,650 रुपये की कीमत पर बेची जा रही थी। पल्सर आरएस 200 की नई कीमत अब 1,61,805 रुपये हो गई है जो पहले 1,56,800 रुपये की कीमत पर उपलब्ध थी। पल्सर आरएस 200 की कीमत में सबसे अधिक 5,005 रुपये का इजाफा किया गया है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के आधार पर लागू हैं।

बजाज पल्सर और अवेंजर बाइक रेंज की कीमतें बढ़ीं, जानें कितनी हुई महंगी

बजाज की क्रूजर बाइक्स की बात करें, तो अवेंजर 160 स्ट्रीट अब 1,07,309 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध की गई है। यह बाइक पहले 1,03,699 रुपये की कीमत पर उपलब्ध थी। वहीं, अवेंजर 220 क्रूज की नई एक्स-शोरूम कीमत 1,31,046 रुपये है जो पहले 1,26,995 रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

बजाज पल्सर और अवेंजर बाइक रेंज की कीमतें बढ़ीं, जानें कितनी हुई महंगी

कीमत में वृद्धि के अलावा बाइक्स में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने एक तरफ जहां पल्सर और अवेंजर सीरीज बाइक्स की कीमत में बढ़ोतरी की है, वहीं डोमिनार 250 की कीमत में भारी कटौती की है।

बजाज पल्सर और अवेंजर बाइक रेंज की कीमतें बढ़ीं, जानें कितनी हुई महंगी

बजाज डोमिनार 250 अब 16,544 रुपये सस्ती हो गई है। जहां पहले इस बाइक को 1,70,720 रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर बेचा जा रहा था, वहीं अब इस बाइक की कीमत 1,54,176 रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली हो गई है।

बजाज पल्सर और अवेंजर बाइक रेंज की कीमतें बढ़ीं, जानें कितनी हुई महंगी

बता दें कि बजाज ऑटो ने जून महीने की मासिक बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी जून 2021 में कुल 3,10,578 इकाइयों की बिक्री करने में सफल रही, जो एक साल पहले समान अवधि में बेची गई इकाइयों की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। जून 2020 में बजाज ऑटो ने 2,55,122 इकाइयों की बिक्री की थी। इस गणना में घरेलू के साथ निर्यात बिक्री भी शामिल है।

बजाज पल्सर और अवेंजर बाइक रेंज की कीमतें बढ़ीं, जानें कितनी हुई महंगी

जून 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी ने 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,55,640 इकाइयों की बिक्री की। जून 2020 में बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में 1,46,695 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी।

बजाज पल्सर और अवेंजर बाइक रेंज की कीमतें बढ़ीं, जानें कितनी हुई महंगी

बजाज ऑटो ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए अपने वाहनों की फ्री सर्विस और वारंटी को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। वारंटी अवधि में बढ़ोतरी उन वाहनों के लिए की गई है जिनकी वारंटी अप्रैल-मई में लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो गई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar and Avenger range price hike details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 7, 2021, 16:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X