Bajaj Pulsar 250F Spied: बजाज पल्सर 250एफ सेमी-फेयर्ड वर्जन टेस्टिंग करते आई नजर, जानें

बजाज पल्सर 250 नेकेड मॉडल को फरवरी में टेस्ट करते देखा गया था और अब इसके सेमी फेयर्ड मॉडल को टेस्ट करते देखा गया है। इस मॉडल को बजाज पल्सर 250एफ नाम दिया जा सकता है, यह पल्सर 220एफ जैसी हो सकती है। बजाज पल्सर 250एफ को इस दौरान पूरी तरह से ढका गया था, इसके डिजाईन की कई जानकारी सामने नहीं आई है।

बजाज पल्सर 250एफ

जैसेकि सामने आई नई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बजाज पल्सर 250एफ में क्वार्टर फेयरिंग दिया गया है जो हेडलैंप व फ्यूल टैंक को जोड़ता है। इसमें रियर व्यू मिरर व क्लिप-ऑन हैंडलबार फेयरिंग के साथ दिया गया है जैसा कि पल्सर 220एफ में दिया गया है।

पीछे हिस्से में ग्रैब रेल दिया गया है जैसा कि नेकेड वर्जन में पहले देखनें को मिलता है, हालांकि ढके होने की वजह से टेल लैंप के डिजाईन का पता नहीं चलता है। हालांकि नेकेड व फेयर्ड वर्जन में अंतर खत्म होता है, इसके अलावा बाकी उपकरण जैसे अलॉय व्हील डिजाईन, टायर हगर, डिस्क ब्रेक को समान रखा गया है।

इसके अलावा दोनों ही बाइक समान रहने वाले हैं। बात करें इस बाइक की परफॉर्मेंस की तो अनुमान के मुताबिक इसका 250 सीसी इंजन 24 बीएचपी पॉवर जनरेट करेगा जो कि 250 सीसी बाइक के लिए पर्याप्त होगा। बड़े इंजन के मुताबिक बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

है। बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया जा सकता है। बाइक में छोटा स्पोर्टी एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस बाइक को इस साल सितंबर में उतारा जा सकता है।

Source: Bikewale

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 250F Spied Testing In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X