लाॅन्च होने वाली है बजाज की ये धांसू बाइक, 250cc इंजन के साथ मिलेंगी कई खूबियां

बजाज ऑटो जल्द ही अपनी पल्सर रेंज में नई और सबसे पॉवरफुल बाइक पल्सर 250 एफ (Bajaj Pulsar 250F) को जोड़ सकती है। इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस बाइक को बाजार में पेश करने के साथ इसकी कीमत का खुलासा कर सकती है। यहां हम बता रहे हैं पल्सर 250 एफ की कुछ खूबियों के बारे में जो इस बाइक को खास बनाती हैं।

बजाज पल्सर 250 एफ लाॅन्च के लिए है तैयार, जानें क्या हैं इसकी खूबियां

डिजाइन

हाल ही में पल्सर 250 एफ को टेस्टिंग मॉडल में देखा गया है जिसमें सामने आया है कि इसे सेमी-फेयर्ड डिजाइन दिया गया है। बाइक में हेडलाइट, टेललाइट, टर्न इंडिकेटर और डीआरएल लाइट सभी एलईडी में दिए गए हैं। बाइक का फ्रंट और रियर डिजाइन शार्प और एयरोडायनामिक है। बाइक में सामने बड़ा विंडस्क्रीन दिया गया के साथ नया रियर व्यू मिरर दिया गया है।

बजाज पल्सर 250 एफ लाॅन्च के लिए है तैयार, जानें क्या हैं इसकी खूबियां

इसके अलावा बाइक में बेहतर संतुलन और रोड ग्रिप के लिए आगे और पीछे चौड़े टायर लगाए गए हैं। बाइक के स्पोर्टी लुक में निखार लाने के लिए शार्प बॉडी पैनल लगाए गए हैं। बाइक की सीटिंग अपराइट है जो बहुत आरामदायक होती है। इसमें स्प्लिट सीट दी गई है। यह बाइक मस्कुलर दिखेगी और बढ़िया रोड प्रजेंस भी देगी। डिजाइन के मामले में यह बाइक काफी मॉडर्न और प्रीमियम अनुभव देगी।

बजाज पल्सर 250 एफ लाॅन्च के लिए है तैयार, जानें क्या हैं इसकी खूबियां

इंजन

इंजन की बात की जाए तो, इसमें 250 सीसी, सिंगल-सिलेंडर आयल कूल्ड इंजन दिया जा सकता है जो कि पल्सर 220 एफ के इंजन से ज्यादा पॉवरफुल और रिफायन होगा। सूत्रों के अनुसार कंपनी इस बाइक में वेरिएबल वाल्व एक्टुएशन (VVA) तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है जो बाइक को अधिक आरपीएम पर बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करेगा। इस तकनीक का इस्तेमाल यामाहा अपनी स्पोर्ट्स बाइक यामाहा YZF-R15 में कर रही है। फिलहाल, इंजन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

बजाज पल्सर 250 एफ लाॅन्च के लिए है तैयार, जानें क्या हैं इसकी खूबियां

कीमत

यह बाइक अपने प्रोडक्शन रेडी मॉडल में कई बार देखी गई है जिससे यह साबित होता है कि कंपनी इसे लॉन्च करने को पूरी तरह तैयार है। उम्मीद की जा सकती है कि पल्सर 250 एफ को अगस्त या सितंबर 2021 तक लॉन्च कर दिया जाए।

बजाज पल्सर 250 एफ लाॅन्च के लिए है तैयार, जानें क्या हैं इसकी खूबियां

कीमत की बात करें तो इसे 1.32 लाख रुपये से 1.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है। भारत में यह बाइक यामाहा FZS-25 को टक्कर देगी, साथ ही इसका मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250 एफ से भी हो सकता है।

नोट: तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 250F ready to launch. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 30, 2021, 19:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X