Bajaj Pulsar 250F का एक नया टीजर वीडियो हुआ जारी, 28 अक्टूबर को होने वाली है लॉन्च

बाइक निर्माता कंपनी Bajaj Auto अपनी नई Bajaj Pulsar 250F को आगामी 28 अक्टूबर, 2021 को लॉन्च करने वाली है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर जारी किया था। अब कंपनी ने एक बार फिर इस मोटरसाइकिल का एक नया टीजर वीडियो जारी किया है।

Bajaj Pulsar 250F का एक नया टीजर वीडियो हुआ जारी, 28 अक्टूबर को होने वाली है लॉन्च

बता दें कि नई Bajaj Pulsar 250F डिस्पेसमेंट के मामले कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी Pulsar होने वाली है। भारतीय बाजार में यह Yamaha FZ25, Suzuki Gixxer SF 250 और जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाली TVS Retron को टक्कर देने वाली है। इस नए टीजर वीडियो में बाइक के कई हिस्सों की झलक मिलती है।

Bajaj Pulsar 250F का एक नया टीजर वीडियो हुआ जारी, 28 अक्टूबर को होने वाली है लॉन्च

इस वीडियो देखा जा सकता है कि नई Bajaj Pulsar 250F में ड्यूल-आउटलेट एग्जॉस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। रोड टेस्टिंग के दौरान इस मोटरसाइकिल की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, जिनसे पता चला था कि एग्जॉस्ट का डिजाइन काफी हद तक Dominar 400 / Dominar 250 से मिलता जुलता है।

Bajaj Pulsar 250F का एक नया टीजर वीडियो हुआ जारी, 28 अक्टूबर को होने वाली है लॉन्च

इसके अलावा इसमें इस्तेमाल किए गए अलॉय व्हील्स और ब्रेक भी Bajaj Pulsar RS 200 / Pulsar NS 200 के समान ही लग रहे हैं। इस तरह के पार्ट शेयरिंग से Bajaj Auto को इस मोटरसाइकिल को लागत प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में मदद मिलेगी। बाइक में एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा।

Bajaj Pulsar 250F का एक नया टीजर वीडियो हुआ जारी, 28 अक्टूबर को होने वाली है लॉन्च

इस हेडलैंप के दोनों तरफ स्लीक एलईडी डीआरएल और एक शार्प सेमी-फेयर्ड डिज़ाइन दिया गया है। ओवर ऑल सिल्हूट अभी भी अपने पूर्ववर्ती Bajaj Pulsar 220F के समान ही दिखता है। यह जरूरी नहीं कि यह बुरी चीज हो क्योंकि इससे बाइक को तुरंत पहचानने में मदद मिलती है।

Bajaj Pulsar 250F का एक नया टीजर वीडियो हुआ जारी, 28 अक्टूबर को होने वाली है लॉन्च

इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 250cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है। यह Bajaj Pulsar 220F के इंजन से थोड़ा ज्यादा पावर आउटपुट देगा। बता दें कि Pulsar 220F का इंजन 20.4 बीएचपी की पावर और 18.55 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

चूंकि नई Bajaj Pulsar 250F में काफी सारे पार्ट्स मौजूदा Pulsar 220F से लिए जा रहे हैं, ऐसे में इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत को बाजार के अनुसार काफी प्रतिस्पर्धी रखा जाएगा। माना जा रहा है कि नई Bajaj Pulsar 250F की कीमत लगभग 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।

Bajaj Pulsar 250F का एक नया टीजर वीडियो हुआ जारी, 28 अक्टूबर को होने वाली है लॉन्च

आपको बता दें कि कल ही कंपनी ने अपनी मौजूदा Bajaj Dominar 400 मोटरसाइकिल को फैक्ट्री-फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक को 2.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। इस बाइक को टूरिंग एक्सेसरीज के साथ बाजार में पेश किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj pulsar 250f new video teaser released ahead of launch details
Story first published: Tuesday, October 26, 2021, 15:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X