Bajaj Pulsar 250 की डिलीवरी हुई शुरू, पुणे में डिलीवर हुई इस बाइक की पहली यूनिट

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने पिछले महीने अपनी Bajaj Pulsar सीरीज की दो नई मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar F250 और Bajaj Pulsar N250 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी द्वारा मिली ताजा जानकारी के अनुसार इन बाइक्स की डिलीवरी शुरू हो गई है। नई Bajaj Pulsar F250 की पहली डिलीवरी पुणे में 15 नवंबर 2021 को दी गई है।

Bajaj Pulsar 250 की डिलीवरी हुई शुरू, पुणे में डिलीवर हुई इस बाइक की पहली यूनिट

जानकारी के अनुसार चिंचवाड़, पुणे के शौर्य बजाज शोरूम से इस पहली बाइक की डिलीवरी की गई है। भारतीय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बाजार में अपने 20 साल के नेतृत्व का जश्न मनाते हुए, Bajaj Auto ने पिछले महीने ऑल-न्यू Bajaj Pulsar 250 को लॉन्च किया था।

Bajaj Pulsar 250 की डिलीवरी हुई शुरू, पुणे में डिलीवर हुई इस बाइक की पहली यूनिट

इन बाइक्स को नेक्स्ट-जनरेशन की पावर, परफॉर्मेंस और स्टाइल को क्वार्टर लीटर स्पोर्ट्स सेगमेंट में लाया गया। Bajaj Pulsar 250 के N250 वैरिएंट को कंपनी 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है, वहीं Bajaj Pulsar F250 वैरिएंट को 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Bajaj Pulsar 250 की डिलीवरी हुई शुरू, पुणे में डिलीवर हुई इस बाइक की पहली यूनिट

Bajaj Pulsar 250 के डिजाइन की बात करें तो नए अवतार में यह बेहद आकर्षक लगती है। इसे ट्यूबरलेस फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है, कंपनी ने इसे पहले से एयरोडायनामिक बनाया है। इनमें में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, आकर्षक डिजाईन, एलईडी डीआरएल आदि दिया गया है।

Bajaj Pulsar 250 की डिलीवरी हुई शुरू, पुणे में डिलीवर हुई इस बाइक की पहली यूनिट

इसके सामने हिस्से को अग्रेसिव लुक दिया गया है और मुख्य हेडलाइट के दोनों किनारों पर भी लाइट दिए गये हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें टैकोमीटर नीडल को पुराने मॉडल से ही लिया गया है और डिजिटल स्क्रीन भी देखा जा सकता है। यह स्क्रीन रेंज, गियर पोजीशन, डिस्टेंस टू एम्प्टी की जानकारी प्रदान करता है।

Bajaj Pulsar 250 की डिलीवरी हुई शुरू, पुणे में डिलीवर हुई इस बाइक की पहली यूनिट

इसमें मोबाइल यूएसबी चार्जिंग की भी सुविधा दी गयी है। इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है तथा सीट की ऊंचाई 795 मिमी रखी गयी है। इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 250cc, ऑयल-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, यह इंजन 24.5 बीएचपी की पावर और 21.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Bajaj Pulsar 250 की डिलीवरी हुई शुरू, पुणे में डिलीवर हुई इस बाइक की पहली यूनिट

इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क व नया मोनोशॉक सस्पेंसन लगाया गया है जो आरामदेह राइड प्रदान करता है। यह बाइक असिस्ट व स्लीपर क्लच के साथ आता है जिससे तेजी से गियरशिफ्ट करने में मदद मिलती है।

Bajaj Pulsar 250 की डिलीवरी हुई शुरू, पुणे में डिलीवर हुई इस बाइक की पहली यूनिट

ब्रेकिंग के लिए सामने 300 मिमी का डिस्क ब्रेक व पीछे 230 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसे और भी सुरक्षित बनाने के लिए सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। इस बाइक में 165 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। Bajaj Pulsar 250 में सामने 100/80 प्रोफाइल व पीछे 130/70 प्रोफाइल के टायर 17 इंच के पहियों के साथ लगाये गये हैं।

Bajaj Pulsar 250 की डिलीवरी हुई शुरू, पुणे में डिलीवर हुई इस बाइक की पहली यूनिट

इसे कंपनी ने दो आकर्षक रंग टेक्नो ग्रे व रेसिंग रेड में उपलब्ध कराया है। यह बाइक अब पहले से परफोर्मेंस में भी बेहतर हो गयी है तथा लुक व फीचर्स के मामलें में आधुनिक लग रही है। अलग अलग ग्राहक वर्ग के लिए फेयरिंग व बिना फेयरिंग दोनों लुक में लाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj pulsar 250 series delivery starts first units delivered in pune details
Story first published: Wednesday, November 17, 2021, 13:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X