बजाज प्लैटिना 110 ईएस को मिले नए कलर ऑप्शन, पल्सर डैगर एडिशन जैसा है थीम

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने जुलाई में ही अपने पोर्टफोलियो में मौजूद मॉडलों की कीमत में इजाफा किया है। अब कंपनी ने बजाज प्लैटिना 110 ईएस को एक नया अपडेट दिया है। बजाज ऑटो ने इस बाइक को 6 नए कलर विकल्पों के साथ बाजार में पेश किया है।

बजाज प्लैटिना 110 ईएस को मिले नए कलर ऑप्शन, पल्सर डैगर एडिशन जैसा है थीम

इन रंग विकल्पों में तीन ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए और तीन डिस्क ब्रेक वैरिएंट्स के लिए पेश किए गए हैं। ड्रम वैरिएंट चुनने वाले ग्राहकों को रेड के साथ एबोनी ब्लैक, ब्लू के साथ एबोनी ब्लैक और ऑरेंज के साथ कॉकटेल वाइन रेड के रंग विकल्प मिलते हैं।

बजाज प्लैटिना 110 ईएस को मिले नए कलर ऑप्शन, पल्सर डैगर एडिशन जैसा है थीम

इन सभी रंग विकल्पों के साथ कंपनी ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स दे रही है। हालांकि रिम पर बॉडी कलर की स्ट्रिप इस्तेमाल की गई है, जिससे यह बाइक के बॉडी कलर को मैच कर सके। इसके अलावा कंपनी ने इसके एक मैट ब्लू कलर को भी पेश किया गया है।

बजाज प्लैटिना 110 ईएस को मिले नए कलर ऑप्शन, पल्सर डैगर एडिशन जैसा है थीम

बजाज प्लैटिना के इस रंग थीम को ठीक वैसा ही रखा गया है, जैसे बजाज पल्सर डैगर एज एडिशन को दिया गया था। हाल ही में इस वैरिएंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बजाज प्लैटिना 110 ईएस के इस कलर स्कीम के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

बजाज प्लैटिना 110 ईएस को मिले नए कलर ऑप्शन, पल्सर डैगर एडिशन जैसा है थीम

बजाज प्लेटिना 110 ईएस डिस्क वैरिएंट के नए रंग विकल्पों की बात करें तो इसे वोल्कैनिक मैट रेड, चारकोल ब्लैक और सैटिन बीच ब्लू में पेश किया गया है। इन सभी वेरिएंट में बजाज ऑटो ने सफेद रंग के अलॉय व्हील्स ता इस्तेमाल किया है।

एक अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के तौर नक्कल गार्ड्स का इस्तेमाल किया गया है, जो ड्रम और डिस्क दोनों वैरिएंट्स में देखने को मिलता है। जानकारी के अनुसार कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा कंपनी ने इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया है।

बजाज प्लैटिना 110 ईएस को मिले नए कलर ऑप्शन, पल्सर डैगर एडिशन जैसा है थीम

बजाज प्लैटिना 110 ईएस के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 115.45 सीसी का इलेक्ट्रिक इंजेक्शन, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

बजाज प्लैटिना 110 ईएस को मिले नए कलर ऑप्शन, पल्सर डैगर एडिशन जैसा है थीम

बजाज प्लैटिना का डिस्क ब्रेक वैरिएंट इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट से 3 किलो ज्यादा भारी है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट का वजन 119 किलो है। प्लेटिना 110 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है। 2022 बजाज प्लेटिना 110 ईएस ड्रम और डिस्क वेरिएंट की कीमत क्रमशः 63,245 रुपये और 67,123 रुपये, एक्स-शोरूम है।

Image Courtesy: The Bengal Rider

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Platina 110 ES Gets New Color Options For Drum And Disc Variants Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 20, 2021, 14:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X