Bajaj Launches Online Booking Platform: अब घर बैठे बुक करें बजाज की बाइक, लाॅन्च हुआ ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म

बजाज ऑटो ने अपनी बाइक की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया है। अब बजाज की बाइक्स को ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन बुक करने के साथ डिलीवरी भी ले सकते हैं। बजाज के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर केटीएम और हस्कवरना के बाइक भी उपलब्ध किये गए हैं। बता दें कि बजाज ने कुछ चुनिंदा राज्यों और शहरों में ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान की है।

Bajaj Launches Online Booking Platform: अब घर बैठे बुक करें बजाज की बाइक, लाॅन्च हुआ ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म

फिलहाल बजाज की वेबसाइट पर तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई है। बजाज की वेबसाइट पर ग्राहक अपनी पसंदीदा बाइक की इंजन, रंग और वैरिएंट के अनुसार कीमत का पता लगाकर बाइक बुक कर सकते हैं।

Bajaj Launches Online Booking Platform: अब घर बैठे बुक करें बजाज की बाइक, लाॅन्च हुआ ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म

बाइक को बुक करने के लिए ग्राहक को पहले दिए गए विकल्प में राज्य का चुनाव करना होगा। इसके बाद राज्य में शहर के अनुसार उपलब्ध डीलरशिप की जानकारी दी गई है। उपलब्ध डीलरशिप का चुनाव कर ग्राहक बाइक की बुकिंग कर सकते हैं। बाइक की डिलीवरी लेने के लिए ग्राहक को अपना नाम, पता व फोन नंबर वेबसाइट पर दर्ज करना होगा।

Bajaj Launches Online Booking Platform: अब घर बैठे बुक करें बजाज की बाइक, लाॅन्च हुआ ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म

बता दें की बाइक की एक्स-शोरूम कीमत बाइक के मॉडल के हिसाब से बदल सकती है। बाइक की पूरी कीमत का भुगतान करते समय बुकिंग राशि को एडजस्ट कर दिया जाएगा। ऑनलाइन बोक्किंग प्लेटफॉर्म को कंपनी ने उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है जो बाइक खरीदने के लिए डीलरशिप तक नहीं जा सकते।

Bajaj Launches Online Booking Platform: अब घर बैठे बुक करें बजाज की बाइक, लाॅन्च हुआ ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म

बजाज ने बताया है कि ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने से कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बना सकती है। कोरोना महामारी के चलते कई ग्राहक बाइक शोरूम जाकर नहीं खरीदना चाहते। ऐसे ग्राहकों के लिए यह प्लेटफॉर्म काफी मददगार साबित हो सकता है।

Bajaj Launches Online Booking Platform: अब घर बैठे बुक करें बजाज की बाइक, लाॅन्च हुआ ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म

बता दें कि बजाज ने हाल ही में नई पल्सर 180 को लॉन्च किया है। कंपनी ने 2018 में पल्सर 180एफ फुल फेयरिंग को लाॅन्च करने के बाद नेकेड पल्सर 180 को बंद कर दिया था। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक की लोकप्रियता को देखते हुए इसे दोबारा लाॅन्च करने का फैसला लिया।

Bajaj Launches Online Booking Platform: अब घर बैठे बुक करें बजाज की बाइक, लाॅन्च हुआ ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म

नई पल्सर 180 बीएस6 को 1.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाॅन्च किया गया है। इस बाइक में ऑटो हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, स्पोर्टी स्पिल्ट सीट, ब्लैक अलाॅय व्हील्स दिये गए हैं। पल्सर 180 में 178.6 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 16.7 बीएचपी का पॉवर व 14.52 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Bajaj Launches Online Booking Platform: अब घर बैठे बुक करें बजाज की बाइक, लाॅन्च हुआ ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म

इस बाइक में सस्पेंसन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क्स सामने व पीछे गैस चार्ज्ड ट्विन स्प्रिंग पीछे दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए सामने 280 मिमी सिंगल डिस्क व पीछे 230 मिमी सिंगल रोटर दिया गया है, इसके साथ ही इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है।

Bajaj Launches Online Booking Platform: अब घर बैठे बुक करें बजाज की बाइक, लाॅन्च हुआ ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म

बजाज की पल्सर रेंज कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल में है। पल्सर के अलावा कंपनी के अन्य मॉडलों की बिक्र में भी वृद्धि हो रही है जिसमे प्लेटिना और सिटी 100 शामिल हैं। कंपनी पल्सर रेंज के तहत 125 सीसी, 150 सीसी, 180 सीसी, 200 सीसी, 220 सीसी मॉडलों की बिक्री करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj launches online bike booking platform in selected states. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 24, 2021, 10:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X