New Bajaj Platina 100 ES Launched: नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस अब हुई और भी सस्ती, जानें क्या है कीमत

बजाज प्लेटिना 100 सीसी इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल अब देश में बिकने वाली सबसे किफायती 100 सीसी की बाइक बन गई है। कंपनी ने नई प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल को 53,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस में कंपनी ने ट्यूबलेस टायर, एलईडी डीआरएल लैंप, रबर फुटपैड, 20 प्रतिशत लंबा सस्पेंशन सेटअप और पहले से बड़ी सीट दी है।

New Bajaj Platina 100 ES Launched: नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस अब हुई और भी सस्ती, जानें क्या है कीमत

कंपनी प्लेटिना में सेगमेंट की सबसे कम्फर्टेबल बाइक होने का दावा भी करती है। नई प्लेटिना 100 ईएस की कम्फर्ट को और बेहतर करने के लिए इसमें स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग रियर सस्पेंशन दिए हैं। बाइक में अब नए डिजाइन का रियर व्यू मिरर भी दिया गया है। यह बाइक आकर्षक डिजाइन और बॉडी ग्राफ़िक्स के साथ आती है।

New Bajaj Platina 100 ES Launched: नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस अब हुई और भी सस्ती, जानें क्या है कीमत

प्लेटिना 100 ईएस में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 7.7 bhp पॉवर और 8.34 टॉर्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और इसकी अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। प्लेटिना 100 ईएस का मॉडल डिस्क ब्रेक में भी उपलब्ध है।

New Bajaj Platina 100 ES Launched: नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस अब हुई और भी सस्ती, जानें क्या है कीमत

पिलियन राइडर के लिए बाइक में अब बड़ी सीट दी गई है साथ ही आरामदायक चौड़े रबर फुटपैड दिए गए हैं। कंपनी दावा करती है की प्लेटिना में अन्य 100 cc बाइक के मुकाबले अधिक कम्फर्ट मिलता है। यह बाइक अपनी आकर्षक माइलेज के लिए भी जानी जाती है। बजाज प्लेटिना 100 ईएस 75-100 किलोमीटर की माइलेज देती है।

New Bajaj Platina 100 ES Launched: नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस अब हुई और भी सस्ती, जानें क्या है कीमत

अभी हाल ही में बजाज प्लेटिना के 110 सीसी मॉडल को सिंगल चैनल डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया गया है। बजाज ऐसी पहली कंपनी है जिसने अपनी 110 सीसी बाइक को एबीएस तकनीक से लैस किया है। आमतौर पर भारत में 125 सीसी या उससे अधिक की बाइक्स सिंगल और डुअल चैनल एबीएस के साथ बेंची जा रही हैं।

New Bajaj Platina 100 ES Launched: नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस अब हुई और भी सस्ती, जानें क्या है कीमत

नई प्लेटिना 110 की कीमत 59,859 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। नई प्लेटिना 110 में अब स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग नाइट्रॉक्स सस्पेंशन दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि नए सस्पेंशन के साथ अब राइड 15 प्रतिशत अधिक आरामदायक होगी। यह सस्पेंशन सड़कों में अधिक कारगर है और पुराने सस्पेंशन के मुकाबले बाइक को अधिक संतुलन प्रदान करती है।

New Bajaj Platina 100 ES Launched: नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस अब हुई और भी सस्ती, जानें क्या है कीमत

बजाज प्लेटिना पहली 110 सीसी बाइक है जिसमे पांच गियर मिलते हैं। कंपनी इसे एच-गियर यानी हाईवे गियर कहती है। कंपनी के अनुसार एक एक्स्ट्रा गियर से इस बाइक की स्टेबिलिटी हाईवे पर बढ़ जाती है।

New Bajaj Platina 100 ES Launched: नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस अब हुई और भी सस्ती, जानें क्या है कीमत

इस बाइक इस बाइक में भी 20 प्रतिशत तक ऊंचा सस्पेंशन, बड़ी सीट, ट्यूबलेस टायर, एलईडी डीआरएल लाइट, एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बजाज ने फरवरी 2021 में भारत में 1,48,934 यूनिट बाइक्स की बिक्री की है, जो पिछले साल फरवरी की बिक्री के मुकाबले 1 प्रतिशत अधिक है। वहीं वाहनों के निर्यात को देखें तो फरवरी 2021 में कुल 1,83,629 टू-व्हीलर को एक्सपोर्ट किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj launches new Platina 100 ES at Rs 53,920 features details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 2, 2021, 16:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X