Bajaj Planning To Launch eBikes: बजाज ला सकती है दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स, इस नाम से फाइल किया ट्रेडमार्क

भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी में से एक बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान दे रही है। अपने सबसे पुराने और आइकोनिक मॉडल बजाज चेतक (Bajaj Chetak) के इलेक्ट्रिक वर्जन के बाद खबर आ रही है कि कंपनी दो और इलेक्ट्रिक बाइक्स को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। वैसे भी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट के वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल के चलते भी ये डिमांड ज्यादा हो गयी है।

Bajaj Planning To Launch eBikes: बजाज ला सकती है दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स, इस नाम से फाइल किया ट्रेडमार्क

समय का सही उपयोग करते हुए ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में बजाज ऑटो ने जिन दो इलेक्ट्रिक बाइक्स के नाम का रजिस्ट्रेशन करवाया है वह Fluor और Fluir नाम से है। बजाज ने ये रजिस्ट्रेशन पुणे में कराया है जहां कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी मौजूद है।

Bajaj Planning To Launch eBikes: बजाज ला सकती है दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स, इस नाम से फाइल किया ट्रेडमार्क

बाइक एडवाइस पर एक तस्वीर साझा की गई है जिसमे ट्रेडमार्क के फाइलिंग को लेकर जानकारी दी गई है। इस जानकारी में बताया गया है की कंपनी इन ट्रेडमार्क का इस्तेमाल टू-व्हीलर, स्कूटर, थ्री-व्हीलर और फोर व्हीलर के लिए कर सकती है। फाइल रजिस्ट्रेशन के अलावा अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Bajaj Planning To Launch eBikes: बजाज ला सकती है दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स, इस नाम से फाइल किया ट्रेडमार्क

जानिए क्या होता इन नाम का मतलब

बजाज ने चेतक के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कदम रख दिया है। वहीं कंपनी पहले ही कन्वेंशन इंजन (IC engine) बाइक बना रही है, इसलिए अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में प्रवेश कर सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बजाज ऑटो इन दोनों नामों का इस्तेमाल अपने आने वाले इलेक्ट्रिक बाइक के लिए कर सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें की FLUIR एक स्पैनिश शब्द है जिसका अर्थ होता है फ्लो या बहना और फ्लुओर का अर्थ है 'स्त्राव'।

Bajaj Planning To Launch eBikes: बजाज ला सकती है दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स, इस नाम से फाइल किया ट्रेडमार्क

पोर्टफोलियो में कई कन्वेंशन इंजन वाले मॉडल मौजूद

बजाज ऑटो के व्हीकल पोर्टफोलियो में अभी कई कन्वेंशन इंजन वाले मॉडल मौजूद हैं। बजाज ऑटो ने पिछले साल ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक को लॉन्च किया था। हालांकि अभी ये स्कूटर भारत के कुछ ही शहरों में उपलब्ध है। कंपनी बजाज चेतक को जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी लॉन्च करेगी। बजाज की नई इलेक्ट्रिक बाइक की ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहकों को इसका इंतजार रहेगा।

Bajaj Planning To Launch eBikes: बजाज ला सकती है दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स, इस नाम से फाइल किया ट्रेडमार्क

कंपनी की कमर्शियल वाहनों की बात करें तो अप्रैल में 39,843 यूनिट की बिक्री के साथ 1.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि अप्रैल के अंतिम 15 दिनों में लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण बिक्री में गिरावट आई है।

Bajaj Planning To Launch eBikes: बजाज ला सकती है दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स, इस नाम से फाइल किया ट्रेडमार्क

आपको बता दें कि कंपनी ने मार्च में 3.30 लाख बाइक की बिक्री की थी। नए वर्ष में गति हासिल करने के लिए, बजाज ने अपने मौजूदा बाइक मॉडलों के अपडेट को लॉन्च किया है। इसमें नई पल्सर 220एफ, पल्सर 150 और पल्सर 180 शामिल हैं। बजाज ने मार्च में प्लेटिना 100 ईएस और प्लेटिना 100 सीसी को भी अपडेट किया है।

NOTE:तस्वीर का इस्तेमाल सांकेतिक रुप से किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj files trademark of two vehicles planning to launch electric bikes. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 3, 2021, 18:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X