Bajaj Dominar Prices Increased: बजाज डोमिनार बाइक्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

नए साल के शुरुआत के साथ ही भारत में वाहन कंपनियों ने कीमत में वृद्धि करने की घोषणा कर दी है। नए साल से बजाज की बाइक भी महंगी हो गई है। कंपनी ने हाल ही में पल्सर रेंज की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की थी और अब डोमिनार रेंज की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। कंपनी ने डोमिनार 400 और डोमिनार 250 की नई कीमत को 13 जनवरी से सभी शोरूम पर लागू कर दिया है।

Bajaj Dominar Prices Increased: बजाज डोमिनार बाइक्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

ऑटो पोर्टल bikedekho के अनुसार, बजाज डोमिनार 400 1,997 रुपये का इजाफा किया गया है और अब यह 1,99,755 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध होगी। वहीं, डोमिनार 250 की बात करें तो, इसकी कीमत में 2,003 रुपये का इजाफा किया गया है। अब डोमिनार 250 की नई कीमत 1,67,718 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Bajaj Dominar Prices Increased: बजाज डोमिनार बाइक्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

कीमत में वृद्धि को देखें तो डोमिनार 400 अब 2 लाख रुपये का आंकड़ा छू चुकी है और इससे जाहिर है कि आने वाले कुछ महीनों में इसकी कीमत 2 लाख रुपये के ऊपर हो जाएगी। वहीं, डोमिनार 250 की कीमत 1.70 लाख के करीब पहुंच चुकी है।

Bajaj Dominar Prices Increased: बजाज डोमिनार बाइक्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

बजाज डोमिनार 250 को लॉन्च हुए 10 महीने पूरे हो चुके हैं और इसके दौरान बाइक की कीमत में 7,700 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है। बजाज में पिछले साल दिसंबर में पल्सर रेंज की सभी मॉडलों की कीमत में 1000-1500 रुपये का इजाफा किया है।

Bajaj Dominar Prices Increased: बजाज डोमिनार बाइक्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

बजाज ने कीमत में बढ़ोतरी का कारण साल दर साल बढ़ती लागत को बताया है। कंपनी ने बताया है कि हर साल कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी होती है जिससे बाइक के निर्माण का खर्च बढ़ जाता है, ऐसे में कंपनी अपने लाभ को बनाये रखने के लिए कीमत में वृद्धि करती हैं।

Bajaj Dominar Prices Increased: बजाज डोमिनार बाइक्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

बजाज ऑटो बीते सप्ताह इतिहास रचते हुए दुनिया की पहली सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर ब्रांड बन गई है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुका है। बजाज ने खुलासा किया है कि आज तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय दोपहिया वाहन निर्माता ने 1 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन को हासिल नहीं किया है।

Bajaj Dominar Prices Increased: बजाज डोमिनार बाइक्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

बीते सप्ताह शुक्रवार को, बजाज ऑटो का बाजार शेयर एनएसई पर 3,479 रुपये प्रति शेयर पर पर बंद हुआ, जिससे कंपनी का कुल मूल्यांकन 1,00,670.76 करोड़ रुपये पहुंच गया। पुणे स्थित बजाज ऑटो ने बताया कि कंपनी अपनी 75वीं सालगिरह मना रही है।

Bajaj Dominar Prices Increased: बजाज डोमिनार बाइक्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

उन्होंने बताया कि कंपनी अपने बिज़नेस स्ट्रेटजी के तहत दुनियाभर में ग्राहकों को क्वालिटी प्रोडक्ट और बेहतर आफ्टर सेल्स सर्विस प्रदान कर रही है, यही कारण है कि समय के साथ बजाज सफलता की नई बुलंदियों को छू रही है।

Bajaj Dominar Prices Increased: बजाज डोमिनार बाइक्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

आपको बता दें कि बजाज ऑटो भारत में केटीएम और हस्कवरना के बाइक्स के प्रोडक्शन और मार्केटिंग के लिए साझेदारी की है। बजाज अपने चाकन प्लांट में केटीएम और हस्कवरना के कई मॉडलों का निर्माण करती है और यहां से वाहनों का एक्सपोर्ट भी किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Dominar range price hike details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 13, 2021, 20:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X