बजाज डोमिनार 250 डुअल-टोन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,54,176 रुपये

स्वदेशी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय बाइक बजाज डोमिनार 250 के नए स्पेशल डुअल-टोन वैरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन बजाज डोमिनार 250 को 1,54,176 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बाजार में उतारा है।

बजाज डोमिनार 250 डुअल-टोन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,54,176 रुपये

ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने डोमिनार 250 के डुअल-टोन वैरिएंट को इसके अन्य स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत के बराबर ही उतारा है। आपको बता दें कि बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय टूरिंग बाइक बजाज डोमिनार 250 के डुअल-टोन वैरिएंट को तीन रंग विकल्पों में पेश किया है।

बजाज डोमिनार 250 डुअल-टोन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,54,176 रुपये

इन तीन रंग विकल्पों में रेसिंग रेड+मैट सिल्वर, साइट्रस रश+मैट सिल्वर और स्पार्कलिंग ब्लैक+मैट सिल्वर कलर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को अपनी बजाज डोमिनार 250 रेंज में विस्तार करने के लिए बाजार में पेश किया है।

बजाज डोमिनार 250 डुअल-टोन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,54,176 रुपये

बजाज ऑटो ने इस बाइक के रंग विकल्पों को छोड़कर अन्य कोई बदलाव नहीं किया है। यहां तक कि कंपनी ने इसके इंजन को भी इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट जैसा ही रखा है। नई डुअल-टोन बजाज डोमिनार 250 की लॉन्च के बारे में बजाज ऑटो लिमिटेड के मार्केटिंग प्रमुख आर्यन सुंदररमन ने जानकारी दी।

बजाज डोमिनार 250 डुअल-टोन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,54,176 रुपये

उन्होंने कहा कि "हमें भारत में स्पोर्ट्स टूरिंग सेगमेंट को 'बोर्न टू स्प्रिंट एंड बिल्ट टू टूर' मोटरसाइकिल के साथ बनाने पर गर्व है। हमने हाल ही में दुनिया भर में 1,00,000 डोमिनार को रोड पर उतारने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जो लंबी दूरी की टूरिंग को फिर से परिभाषित करने के हमारे मिशन की पुष्टि करता है।"

बजाज डोमिनार 250 डुअल-टोन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,54,176 रुपये

आगे उन्होंने कहा कि "हम महसूस करते हैं कि अगर बाइक परफॉर्मेंस की सही डोज, शार्प, उद्देश्यपूर्ण डिजाइन और एक बेहतर राइड एक्सपीरिएंस के साथ आती है, तो युवाओं के लिए बाइक चलाना सिर्फ स्ट्रीट फन से कहीं ज्यादा रोमांचक हो जाता है।"

बजाज डोमिनार 250 डुअल-टोन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,54,176 रुपये

बजाज डोमिनार 250 डुअल टोन एडिशन में मिलने वाले खास फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एक एलईडी हेडलैंप और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए रिवर्स एलसीडी स्क्रीन दी गई है। जैसा कि हमने पहले बताया कि कंपनी ने इस एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल के इंजन का इस्तेमाल किया है।

बजाज डोमिनार 250 डुअल-टोन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,54,176 रुपये

बता दें कि बजाज डोमिनार 250 में 248.8 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी एफआई इंजन इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 27 बीएचपी की पावर और 23.5 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस का फीचर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj dominar 250 dual tone edition launched at rs 1 54 lakh details
Story first published: Friday, August 6, 2021, 17:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X