Bajaj CT 110 X Reaches Dealership: बजाज सीटी 110 एक्स पहुंची डीलरशिप, जल्द हो सकती है लॉन्च

बजाज सीटी 110 एक्स को हाल ही में डीलरशिप पर देखा गया है, यह कंपनी की नई मॉडल होने वाली है जिसे डिलीवरी पार्टनर्स के लिए तैयार किया गया है। नई बजाज सीटी 110 एक्स को 115 सीसी इंजन। लंबी सीट व सामान्य डिजाईन के साथ लाया जा रहा है, अनुमान है कि इसका माइलेज अधिक रहने वाला है।

Bajaj CT 110 X Reaches Dealership: बजाज सीटी 110 एक्स पहुंची डीलरशिप, जल्द हो सकती है लॉन्च

वर्तमान में ई-कॉमर्स व डिलीवरी की मांग लगातार बाद जा रही है और इसके साथ ही डिलीवरी वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई कंपनियां अभी भी डिलीवरी के लिए दोपहिया वाहन का उपयोग करते हैं और ऐसे में बजाज भी इस क्षेत्र में कदम रखने जा रही है।

Bajaj CT 110 X Reaches Dealership: बजाज सीटी 110 एक्स पहुंची डीलरशिप, जल्द हो सकती है लॉन्च

बजाज सीटी 110 एक्स में लंबी सीट दी गयी है ताकि पीछे आसानी से सामान को रखा जा सके। माना जा रहा है कि इस बाइक को जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है और इसकी कीमत 55 - 60,000 रुपये रखा जा सकता है।

Bajaj CT 110 X Reaches Dealership: बजाज सीटी 110 एक्स पहुंची डीलरशिप, जल्द हो सकती है लॉन्च

बजाज सीटी 110 एक्स के सामने हिस्से में गोलाकार हेडलैंप दिया गया है और इसके ऊपर डीआरएल को रहा गया है। रंग की बात करें तो इसे ब्लैक व ब्लू तथा सिल्वर/ग्रे ग्राफिक्स के साथ लाया जाएगा। दूसरा रंग विकल्प रेड व सिल्वर/ग्रे है।

Bajaj CT 110 X Reaches Dealership: बजाज सीटी 110 एक्स पहुंची डीलरशिप, जल्द हो सकती है लॉन्च

इसके व्हील पर रेड बिट्स को देखा जा सकता है। इसके कलर को मैट ब्लैक फेंडर और भी निखारते हैं। इसमें 17 इंच के 5 स्पोक अलॉय व्हील लगाये गये हैं, सस्पेंसन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिए गये हैं।

Bajaj CT 110 X Reaches Dealership: बजाज सीटी 110 एक्स पहुंची डीलरशिप, जल्द हो सकती है लॉन्च

इसमें एक सिम्पल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दो डायल के साथ दिया गया है, जिसमें स्पीड, किमी व फ्यूल गौज को देखा जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्टर सिस्टम दिया गया है, वहीं इसका इंजन 9.41 बीएचपी का पॉवर व 8.45 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Bajaj CT 110 X Reaches Dealership: बजाज सीटी 110 एक्स पहुंची डीलरशिप, जल्द हो सकती है लॉन्च

इंजन सेटअप को ब्लैक में रखा गया है और इंजन गार्ड, क्रैश गार्ड को मैट ग्रे रंग में रखा गया है। इसका फ्यूल टैंक 11 किमी लीटर के साथ आता है। माना जा रहा है कि इसका माइलेज 90 किमी/लीटर हो सकता है।

अब ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल बाइक बजाज सीटी100 और बजाज प्लैटिना की पूरी रेंज की कीमतों में इजाफा कर दिया है। जानकारी के अनुसार इन बाइक्स की कीमत में 749 रुपये से लेकर 1,696 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

Image Courtesy: Jet wheels

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj CT 110 X Reaches Dealership, Launch Soon. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 13, 2021, 11:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X