बजाज ऑटो ने पुणे व बेंगलुरु में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर से की शुरू, जानें

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग को दोबारा स्वीकार करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग केवल पुणे और बेंगलुरु के लिए शुरू की है और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को सिर्फ 2,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

बजाज ऑटो ने पुणे व बेंगलुरु में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर से की शुरू, जानें

आपको बता दें कि बजाज ऑटो ने बीती 22 जुलाई से चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग तीन अन्य शहरों में मैसूर, मंगलौर और औरंगाबाद में शुरू की थी। इन तीनों शहरों में भी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को सिर्फ 2,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

बजाज ऑटो ने पुणे व बेंगलुरु में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर से की शुरू, जानें

गौरतलब है कि बजाज ऑटो ने पिछले हफ्ते ही बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को नागपुर में लॉन्च किया था। वहीं, इस साल अप्रैल में चेतक को चेन्नई और हैदराबाद में भी लॉन्च किया गया था। बजाज का दावा है कि कंपनी अगले साल 22 नए शहरों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री शुरू कर देगी।

बजाज ऑटो ने पुणे व बेंगलुरु में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर से की शुरू, जानें

बता दें कि बजाज ऑटो अपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट - अर्बन और प्रीमियम में बाजार में बेच रही है। पुणे में एंट्री लेवल अर्बन वैरिएंट की कीमत 1.42 लाख रुपये और प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

बजाज ऑटो ने पुणे व बेंगलुरु में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर से की शुरू, जानें

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बजाज चेतक में 3.8 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3 किलोवाट आवर आईपी-67 लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो रिमूवेबल नहीं है। बजाज चेतक की प्रतिद्वंदी इलेक्ट्रिक स्कूटर, टीवीएस आई-क्यूब और एथर 450एक्स में भी रिमूवेबल बैटरी का विकल्प नहीं दिया गया है।

बजाज ऑटो ने पुणे व बेंगलुरु में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर से की शुरू, जानें

यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर/घंटा तक रहती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 एम्पीयर के पॉवर सॉकेट से पूरी तरह चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है।

बजाज ऑटो ने पुणे व बेंगलुरु में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर से की शुरू, जानें

इसके डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे एक आइकोनिक रेट्रो डिजाइन दिया है। इसमें एलईडी डीएआरएल और हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट, अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें लाइव ट्रैकिंग फीचर भी दिया है।

बजाज ऑटो ने पुणे व बेंगलुरु में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर से की शुरू, जानें

इस फीचर की मदद से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिये कनेक्ट किया जा सकता है और इसे ट्रैक भी किया जा सकता है। आपको बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कंपनी के पुणे स्थित प्लांट में किया जा रहा है।

बजाज ऑटो ने पुणे व बेंगलुरु में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर से की शुरू, जानें

बता दें कि हाल ही बजाज ने चेतक स्कूटर की क्षमता और विश्वसनीयता को साबित करने के लिए 'चेतक इलेक्ट्रिक यात्रा' अभियान भी निकला था। इस अभियान में चेतक स्कूटर से 10 शहरों से गुजरते हुए 3,500 किलोमीटर का सफर तय किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto Starts Booking For Chetak Electric In Pune And Bangalore Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X