Bajaj Chetak Bookings Reopen: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 13 अप्रैल से फिर से होगी शुरू, जानें

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग लंबे समय से बंद कर दी गयी है लेकिन इसे फिर से 13 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग के बदले कंपनी वर्तमान में सिर्फ रजिस्ट्रेशन ले रही है, हालांकि यह नई बुकिंग सिर्फ सीमित समय के लिए शुरू की जायेगी।

बजाज चेतक

13 अप्रैल को गुड़ी पाडवा त्योहार है और आमतौर पर वाहन डीलर्स को इस दिन सबसे अधिक बुकिंग मिलती है। ऐसे में इस अवसर का लाभ लेने के लिए कंपनी ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर से शुरू करने का फैसला लिया है, हालांकि यह कब तक चलेगा इसकी जानकरी नहीं दी गयी है।

बतातें चले कि इसकी बुकिंग लिंक 13 अप्रैल को शुरू की जायेगी। अगर आपने पहले ही रजिस्टर किया है तो आपको आपके डीलर्स बुकिंग लिंक के साथ कल संपर्क कर सकते हैं। आप चाहे तो खुद से भी अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

हाल ही में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 15,000 रुपये तक बढ़ाई गयी है, ऐसे में नई बुकिंग करने वालों को यह पहले से महंगी पड़ने वाली है। कंपनी ने बताया है कि चेतक को लेकर ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में कल रिकॉर्ड बुकिंग मिल सकती है।

बजाज चेतक के अर्बन वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से बढ़कर 1।15 लाख रुपये हो गयी है। वहीं इसके प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये से बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गयी है। बजाज भी कोविड19 की वजह से सप्लाई चेन में रुकावट से प्रभावित हुई है और खासकर चेतक इससे अधिक प्रभावित हुआ है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Chetak Bookings to Reopen From 13th April. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 12, 2021, 10:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X