Bajaj Avenger Series Price Hiked: बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट व 220 क्रूज हुई महंगी, जानें कितनी

नए साल की शुरुआत होते ही बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपने एवेंजर मॉडल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है। हैरानी की बात यह है कि कंपनी ने दिसंबर 2020 में ही इसकी कीमत बढ़ाई थी और अब एक बार फिर कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा किया है।

Bajaj Avenger Series Price Hiked: बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट व 220 क्रूज हुई महंगी, जानें कितनी

आपको बता दें कि कंपनी ने इनकी कीमत में नाम मात्र का इजाफा नहीं बल्कि भारी इजाफा किया है। एवेंजर 160 स्ट्रीट और एवेंजर 220 क्रूज दोनों की कीमत में क्रमशः 1,498 रुपये और 2,004 रुपये का इजाफा किया गया है।

Bajaj Avenger Series Price Hiked: बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट व 220 क्रूज हुई महंगी, जानें कितनी

जहां पहले बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट को कंपनी 1,01,094 रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर बेच रही थी, वहीं अब कंपनी इस बाइक कीमत को बढ़ा कर 1,02,592 रुपये, एक्स-शोरूम कर दिया गया है।

Bajaj Avenger Series Price Hiked: बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट व 220 क्रूज हुई महंगी, जानें कितनी

वहीं अगर बजाज एवेंजर 220 क्रूज की बात करें तो कंपनी इस बाइक को 1,22,630 रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर बेच रही थी, वहीं अब कंपनी इस बाइक कीमत को बढ़ा कर 1,24,634 रुपये, एक्स-शोरूम कर दिया गया है।

Bajaj Avenger Series Price Hiked: बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट व 220 क्रूज हुई महंगी, जानें कितनी
Model New Price Old Price Difference
Avenger 160 Street ₹1,02,592 ₹1,01,094 ₹1,498
Avenger 220 Cruise ₹1,24,634 ₹1,22,360 ₹2,004

अगर देखा जाए तो यह कीमत एक ऐसी मोटरसाइकिल सीरीज के लिए काफी ज्यादा है, जिसे पिछले 3 से 4 सालों में कोई जनरेशन अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि हमारे पास उक्त समयावधि में अलग-अलग इंजन विकल्प हैं।

Bajaj Avenger Series Price Hiked: बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट व 220 क्रूज हुई महंगी, जानें कितनी

लेकिन स्टाइलिंग और फ़ाउंडेशन वास्तव में अभी भी अपडेट नहीं किए गए हैं। पल्सर मॉडल के मामले में भी यही स्थिति है। बजाज ऑटो ने पल्सर सीरीज को भी कई सालों से कोई महत्वपूर्ण अपडेट नहीं दिया है, जोकि काफी जरूरी है।

Bajaj Avenger Series Price Hiked: बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट व 220 क्रूज हुई महंगी, जानें कितनी

फिर भी एवेंजर 160 स्ट्रीट के पक्ष में एक बात जाती है और वो यह है कि सब-200 सीसी सेगमेंट में सुजुकी इंट्रूडर, जो इसकी एक मात्र प्रतिद्वंद्वी है, उससे इस पारंपरिक क्रूजर की कीमत अभी भी करीब 20,000 रुपये कम है, जोकि एक अच्छी बात है।

Bajaj Avenger Series Price Hiked: बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट व 220 क्रूज हुई महंगी, जानें कितनी

वहीं बजाज एवेंजर 220 क्रूज की बात करें तो यह बाइक वास्तव में सुजुकी इंट्रूडर से सिर्फ 2,000 रुपये ज्यादा मंहगी है। बजाज ऑटो ने इन दोनों ही बाइक्स में बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित इंजन का इस्तेमाल किया है।

Bajaj Avenger Series Price Hiked: बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट व 220 क्रूज हुई महंगी, जानें कितनी

बजाज 160 स्ट्रीट के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 160.4 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 14.8 बीएचपी की पॉवर और 13.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है, जिसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Bajaj Avenger Series Price Hiked: बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट व 220 क्रूज हुई महंगी, जानें कितनी

वहीं बजाज 220 क्रूज की बात करें तो बजाज ऑटो ने इस बाइक में कंपनी ने इस बाइक में पल्सर 220एफ का 220 सीसी, सिंगल सिलेंडर लगाया है। यह इंजन 18.8 बीएचपी की पॉवर और 17.55 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Avenger 160 Street And 220 Cruise Gets Pricier Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 15, 2021, 16:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X