Bajaj Auto इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी नया प्लांट, उत्पादन जून 2022 से होगी शुरू

Bajaj Auto वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करती है लेकिन हाल ही में कंपनी ने कहा था कि अब वह इस सेगमेंट में पूरी क्षमता के साथ आने वाली है, अब इसी के तहत कंपनी ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। Bajaj Auto ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए पुणे में एक नया प्लांट खोलने का निर्णय लिया है, कंपनी इस फैक्ट्री को स्थापित करने के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है।

Bajaj Auto इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी नया प्लांट, उत्पादन जून 2022 से होगी शुरू

इस प्लांट को पुणे के पास अकुर्दी नाम के साथ पर स्थापित किया जाएगा, बतातें चले कि यह वहीं जगह है जहां पर कंपनी के चेतक स्कूटर का निर्माण किया जाता था। इस स्कूटर ने बजाज को घर-घर में पहुंचा दिया था और अब फिर से उसी जगह पर इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन का प्लांट लगाया जाएगा। कंपनी ने दो साल पहले चेतक नाम की वापसी करते हुए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारा था।

Bajaj Auto इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी नया प्लांट, उत्पादन जून 2022 से होगी शुरू

इस स्कूटर को ग्राहकों से लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन उत्पादन में कमी की वजह से मांग पूरी नहीं हो पा रही थी। इस कारण से कंपनी को बार-बार इसकी बुकिंग बंद करनी पड़ रही थी। कंपनी की नई फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन जून 2022 से शुरू किया जाएगा और यहां के वाहनों भारत में बेचने के साथ-साथ विदेशों में भी भेजा जाएगा। इसकी क्षमता 500,000 ईवी प्रतिवर्ष रहने वाली है।

Bajaj Auto इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी नया प्लांट, उत्पादन जून 2022 से होगी शुरू

इस फैक्ट्री के शुरू होने से करीब 800 लोगों को रोजगार मिलने वाला है। इस प्लांट में रोबोटिक व ऑटोमेटिक मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम का उपयोग किया जाएगा जिसमें लोजिस्टिक से लेकर मटेरियल के हैंडलिंग, फैब्रिकेशन व पेंटिंग, असेम्बली व क्वलिटी अश्योरेंस शामिल है। यह सिस्टम फ्लेक्सिबल प्रोडक्ट के लिए डिजाईन किये गये हैं, साथ ही इन्हें तैयार करते हुए अधिकतम दक्षता का ध्यान रखा गया है।

Bajaj Auto इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी नया प्लांट, उत्पादन जून 2022 से होगी शुरू

जो निवेश बजाज ऑटो द्वारा किया जा रहा है वह वेंडर्स में बांटे जायेंगे और वेंडर्स द्वारा आगे 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह नई फैक्ट्री बजाज ऑटो के आरएंडडी सेंटर के साथ लगा हुआ है। यह कंपनी की इस नई फैक्ट्री को इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाईन, विकास व निर्माण का हब बनाने का काम करेगी, कंपनी की चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर यहां से निकलने वाली पहली प्रोडक्ट हो सकती है।

Bajaj Auto इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी नया प्लांट, उत्पादन जून 2022 से होगी शुरू

इस अवसर पर कंपनी के एमडी, राजीव बजाज ने कहा कि, "बजाज 2.0 की शुरुआत 2001 में पल्सर के साथ की गयी थी और अब 2021 बजाज 3.0 की शुरुआत चेतक के साथ की जा रही है। आगामी समय में एक आईसी प्लेटफॉर्म तैयार करने के अलावा, हमारी आरएंडडी ड्राइव ट्रेन सोर्स भविष्य के लिए ईवी उपाय तैयार करने पर काम करेंगी। यह झुकाव अर्बन मोबिलिटी के लिए लाइट इलेक्ट्रिक वाहन के हमारे भरोसे को दिखाती है।"

Bajaj Auto इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी नया प्लांट, उत्पादन जून 2022 से होगी शुरू

उन्होंने आगे कहा कि "अर्कुडी में यह निवेश हमारे आधुनिक आरएंडडी क्षमता, अधिकतम दक्षता वाली इंजीनयरिंग क्षमता, वर्ल्ड क्लास सप्लाई चेन, व ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन के चक्र को पूरा करता है।" कंपनी अपने चेकता इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कई नए शहरों में शुरू कर रही है। कंपनी ने इस Electric Scooter को नए शहरों चेन्नई और हैदराबाद में भी पेश कर दिया है। Bajaj Chetak के लिए छह शहरों के अलावा दो नए शहरों में भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

Bajaj Auto इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी नया प्लांट, उत्पादन जून 2022 से होगी शुरू

आपको बता दें कि कंपनी पुणे, नागपुर, बेंगलुरु, औरंगाबाद, मैसूर और मैंगलोर में पहले से ही अपनी Electric Scooter की बिक्री कर रही है। इन शहरों में जो ग्राहक Bajaj Chetak को खरीदना चाहते हैं, वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक डीलरशिप से इसे बुक करा सकते हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

यह कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रवेश करने की प्रतिबध्दता को दर्शाता है। हालांकि कंपनी वर्तमान में सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है, अब देखना होगा कि आने वाले समय में कंपनी और कितने नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj auto to set up a new electric vehicle plant details
Story first published: Wednesday, December 29, 2021, 14:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X