Bajaj Pulsar 180 Naked Roadster: बजाज जल्द लॉन्च करने वाली है पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर, जानें

बजाज पल्सर सीरीज बजाज ऑटो इंडिया की एक बहुत ही लोकप्रिय और बेहतरीन बाइक सीरीज है। लेकिन अब बजाज ऑटो अपनी इस पल्सर सीरीज को और बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार बजाज जल्द ही भारतीय बाजार में पल्सर 180 रोडस्टर को लॉन्च करने वाली है।

Bajaj Pulsar 180 Naked Roadster: बजाज जल्द लॉन्च करने वाली है पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर, जानें

आपको बता दें कि यह बजाज ऑटो की यह मोटरसाइकिल 150-200 सीसी सेगमेंट में सेमी-फेयर पल्सर 180एफ नियॉन में शामिल होगी। बाजार में लॉन्च के बाद यह होंडा हॉर्नेट 2.0, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और सुजुकी जिक्सर 155 को टक्कर देगी।

Bajaj Pulsar 180 Naked Roadster: बजाज जल्द लॉन्च करने वाली है पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर, जानें

हालांकि कंपनी ने नई बजाज पल्सर 180 रोडस्टर के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बजाज ऑटो इस बाइक को 1,05,216 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बाजार में उतार सकती है।

Bajaj Pulsar 180 Naked Roadster: बजाज जल्द लॉन्च करने वाली है पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर, जानें

इस मोटरसाइकिल के डिजाइन की बात करें तो बजाज इस बाइक को एक नेकेड रोडस्टर का लुक देने वाली है, जो संभवतः पल्सर 125 और पल्सर 150 सीरीज के जैसी हो सकती है। हालांकि कंपनी इस बाइक में मौजूदा पल्सर सीरीज के मुकाबले कई बदलाव कर सकती है।

Bajaj Pulsar 180 Naked Roadster: बजाज जल्द लॉन्च करने वाली है पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर, जानें

जानकारी के अनुसार इस बाइक के अगले हिस्से में ट्विन डीआरएलएस के साथ हलोजन हेडलाइट, बिकनी फेयरिंग, टिंटेड वाइज़र, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक इंजन काउल, स्प्लिट-स्टाइल सीटें और एक स्पोर्टी पिलियन ग्रैब रेल दिया जा सकता है।

Bajaj Pulsar 180 Naked Roadster: बजाज जल्द लॉन्च करने वाली है पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर, जानें

वहीं इसके हार्डवेयर को सेमी-फेयर्ड वर्जन जैसा ही रखा जा सकता है और पल्सर 180 रोडस्टर में सस्पेंशन के लिए अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोक्स और पिछले हिस्से में गैस-चार्ज रियर स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Bajaj Pulsar 180 Naked Roadster: बजाज जल्द लॉन्च करने वाली है पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर, जानें

इसके अलावा इस बाइक में ब्रेकिंग सेटअप की बात करें तो इस बाइक के दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा और साथ ही सिंगल-चैनल एबीएस दिया जा सकता है। इंजन की बात करें तो कंपनी इस बाइक में पल्सर 180एफ नियोन का ही इंजन दे सकती है।

Bajaj Pulsar 180 Naked Roadster: बजाज जल्द लॉन्च करने वाली है पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर, जानें

बता दें कि पल्सर 180एफ नियोन में 178.6 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 16.6 बीएचपी की पॉवर और 14.52 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Bajaj Pulsar 180 Naked Roadster: बजाज जल्द लॉन्च करने वाली है पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर, जानें

बता दें कि हाल ही में बजाज ऑटो ने जनवरी 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार बजाज ऑटो ने बीते माह कुल 3,84,936 यूनिट दो-पहिया वाहनों की बिक्री की है। बीते साल जनवरी के मुकाबले कंपनी ने इस साल 16 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Note: Image are representative purpose only.

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto To Launch New Pulsar 180 Naked Roadster Soon Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 10, 2021, 19:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X