Bajaj Sets New Milestone: बजाज ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर निर्माता

बजाज ऑटो शुक्रवार को इतिहास रचते हुए दुनिया की पहली सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर ब्रांड बन गई है। एक रिपोर्ट में बजाज ने दवा किया है कि कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुका है। बजाज ने खुलासा किया है कि आज तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय दोपहिया वाहन निर्माता ने 1 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन को हासिल नहीं किया है।

Bajaj Sets New Milestone: बजाज ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर निर्माता

शुक्रवार को, बजाज ऑटो का बाजार शेयर एनएसई पर 3,479 रुपये प्रति शेयर पर पर बंद हुआ, जिससे कंपनी का कुल मूल्यांकन 1,00,670.76 करोड़ रुपये पहुंच गया। पुणे स्थित बजाज ऑटो ने बताया कि कंपनी अपनी 75वीं सालगिरह मना रही है। इस मौके पर बजाज ऑटो के एमडी, राजीव बजाज ने कहा कि कंपनी के टू-व्हीलर केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किये जा रहे हैं।

Bajaj Sets New Milestone: बजाज ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर निर्माता

उन्होंने बताया कि कंपनी अपने बिज़नेस स्ट्रेटजी के तहत दुनियाभर में ग्राहकों को क्वालिटी प्रोडक्ट और बेहतर आफ्टर सेल्स सर्विस प्रदान कर रही है, यही कारण है कि समय के साथ बजाज सफलता की नई बुलंदियों को छू रही है।

Bajaj Sets New Milestone: बजाज ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर निर्माता

राजीव बजाज ने आगे बताया कि कंपनी के विकास का अहम हिस्सा अन्य कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है। आपको बता दें कि बजाज ऑटो भारत में केटीएम और हस्कवरना के बाइक्स के प्रोडक्शन और मार्केटिंग के लिए साझेदारी की है। बजाज अपने चाकन प्लांट में केटीएम और हस्कवरना के कई मॉडलों का निर्माण करती है और यहां से वाहनों का एक्सपोर्ट भी किया जाता है।

Bajaj Sets New Milestone: बजाज ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर निर्माता

बजाज ने केटीएम को यूरोप के बाहर लेजाते हुए दक्षिण एशियाई देशों में भी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक ब्रांड बना दिया है। केटीएम की इस उपलब्धि का ज्यादातर श्रेय बजाग ऑटो को जाता है।

Bajaj Sets New Milestone: बजाज ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर निर्माता

इसके अलावा, बजाज ऑटो ने भारत में ट्रायम्फ बाइक्स की एक नई और सस्ती रेंज उपलब्ध कराने के लिए ट्रायम्फ यूके के साथ अपने रणनीतिक गठबंधन की भी घोषणा की है।

Bajaj Sets New Milestone: बजाज ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर निर्माता

बजाज ऑटो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता और सबसे बड़ी तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। इसकी निर्माण सुविधाएं चाकन (पुणे), वालुज (औरंगाबाद) और पंतनगर (उत्तराखंड) में स्थित हैं।

Bajaj Sets New Milestone: बजाज ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर निर्माता

हाल ही में कंपनी ने चाकन में नया प्लांट खोलने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ 650 करोड़ के निवेश पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। नए प्लांट का उपयोग प्रीमियम दोपहिया और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए किया जाएगा।

Bajaj Sets New Milestone: बजाज ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर निर्माता

वर्तमान में बजाज ऑटो पल्सर रेंज, प्लेटिना, एवेंजर, डोमिनार, जैसे टू-व्हीलर मॉडलों की बिक्री करती है। कंपनी ने पिछले साल अपने पुराने स्कूटर ब्रांड चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto market value exceeds Rs 1 lakh crore. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 2, 2021, 20:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X