Bajaj Auto Sales April 2021: बजाज ने अप्रैल में बेचे 3,89,016 यूनिट वाहन, निर्यात में 48 प्रतिशत की वृद्धि

बजाज ऑटो ने बीते अप्रैल महीने की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने बताया है कि पिछले महीने कुल 3,89,016 यूनिट वाहनों की बिक्री हुई है जिसमे दोपहिया और तिपहिया वाहन शामिल हैं। पिछले महीने बजाज ने घरेलू बाजार में कुल 1,26,579 यूनिट वाहनों की बिक्री की जो मार्च की बिक्री की तुलना में 30 प्रतिशत कम है। वहीं कंपनी ने 2,21,603 यूनिट वाहनों की एक्सपोर्ट के साथ निर्यात में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

Bajaj Auto Sales April 2021: बजाज ने अप्रैल में बेचे 3,89,016 यूनिट वाहन, निर्यात में 48 प्रतिशत की वृद्धि

वहीं कंपनी की कमर्शियल वाहनों की बात करें तो अप्रैल में 39,843 यूनिट की बिक्री के साथ 1.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि अप्रैल के अंतिम 15 दिनों में लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण बिक्री में गिरावट आई है।

Bajaj Auto Sales April 2021: बजाज ने अप्रैल में बेचे 3,89,016 यूनिट वाहन, निर्यात में 48 प्रतिशत की वृद्धि

आपको बता दें कि कंपनी ने मार्च में 3.30 लाख बाइक की बिक्री की थी। नए वर्ष में गति हासिल करने के लिए, बजाज ने अपने मौजूदा बाइक मॉडलों के अपडेट को लॉन्च किया है। इसमें नई पल्सर 220एफ, नई पल्सर 150 और नई पल्सर 180 हैं। बजाज ने पिछले मार्च में प्लेटिना 100 ईएस और 100 सीसी प्लेटिना को भी अपडेट किया है।

Bajaj Auto Sales April 2021: बजाज ने अप्रैल में बेचे 3,89,016 यूनिट वाहन, निर्यात में 48 प्रतिशत की वृद्धि

हाल ही में पल्सर 250 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह पल्सर रेंज की सबसे पॉवरफुल बाइक होने वाली है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को त्योहारों के समय लॉन्च कर सकती है।

Bajaj Auto Sales April 2021: बजाज ने अप्रैल में बेचे 3,89,016 यूनिट वाहन, निर्यात में 48 प्रतिशत की वृद्धि

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पल्सर 250 में बिलकुल नए इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका इंजन डोमिनार 250 के इंजन से नहीं लिया जाएगा। पल्सर 250 का इंजन एयरकूल्ड होगा और इसमें 4 वाल्व तकनीक का भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

Bajaj Auto Sales April 2021: बजाज ने अप्रैल में बेचे 3,89,016 यूनिट वाहन, निर्यात में 48 प्रतिशत की वृद्धि

बजाज ने हाल ही में पल्सर 150, पल्सर 180 और पल्सर 220 का डैगर एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन में नए पेंट स्कीम और ग्राफिक्स दिए गए हैं। कंपनी ने कुछ दिनों पहले पल्सर एनएस125 को भी लॉन्च किया है। बजाज पल्सर एनएस 125 को चार रंग विकल्प में 125 सीसी इंजन के साथ लाया गया है।

Bajaj Auto Sales April 2021: बजाज ने अप्रैल में बेचे 3,89,016 यूनिट वाहन, निर्यात में 48 प्रतिशत की वृद्धि

आपको बता दें कि ऑटो के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष, राहुल बजाज से बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल बजाज सन 1972 से कंपनी का संचालन कर रहे हैं और पिछले करीब पांच दशकों से बजाज ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हुए हैं। राहुल बजाज के इस्तीफे के बाद कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद संभाल रहे नीरज बजाज बजाज ऑटो के नए चेयरमैन नियुक्त किये गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto April 2021 sales 3,89,016 units details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 3, 2021, 11:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X