Ather Starts Delivery In Pune: एथर ने पुणे में खोला नया शोरूम, डिलीवरी हुई शुरू

एथर एनर्जी ने देश के कई शहरों में अपने डीलरशिप खोलने व इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की शुरुआत कर दी है, कंपनी ने हाल ही में पुणे में भी डीलरशिप खोला है और पहले स्कूटर की डिलीवरी भी की गयी है। एथर एनर्जी ने पिछले महीने मुंबई में डीलरशिप खोला था।

Ather Starts Delivery In Pune: एथर ने पुणे में खोला नया शोरूम, डिलीवरी हुई शुरू

एथर ने कुछ महीनों पहले ही 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाया है जिसकी बिक्री अच्छी चल रही है, कंपनी इस स्कूटर के माध्यम से देश भर के नए बाजार में विस्तार करना चाहती है। अब पुणे के ग्राहकों को भी जल्द ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलना शुरू होगा।

Ather Starts Delivery In Pune: एथर ने पुणे में खोला नया शोरूम, डिलीवरी हुई शुरू

अब अपने फेज-2 के तहत दिल्ली, मुंबई, पुणे सहित कई नए शहरों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग व टेस्ट राइड शुरू किए जा रहे हैं। कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे अगले साल के शुरुआत से ही विस्तारीकरण करने वाली है।

Ather Starts Delivery In Pune: एथर ने पुणे में खोला नया शोरूम, डिलीवरी हुई शुरू

नए शहरों में एथर ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग ग्रिड का निर्माण शुरू कर दिया है ताकि ग्राहकों को चार्जिंग की समस्या न आये। कंपनी ने नवंबर में ही 7 नए शहरों में स्कूटर को लॉन्च किया था। कंपनी इन नए शहरों में 27 नए डीलरशिप खोलने वाली है।

Ather Starts Delivery In Pune: एथर ने पुणे में खोला नया शोरूम, डिलीवरी हुई शुरू

इन नए शहरों में मैसूर, हुबली, जयपुर, इंदौर, पणजी, भुवनेश्वर, नासिक, सूरत, चंडीगढ़, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, नागपुर, नोएडा, लखनऊ और सिलीगुड़ी आदि शामिल है। कंपनी ने जनवरी में अपने नए प्लांट को खोला है और इस तिमाही में कई नए शहरों में डिलीवरी शुरू की जाएगी।

Ather Starts Delivery In Pune: एथर ने पुणे में खोला नया शोरूम, डिलीवरी हुई शुरू

एथर एक्सपीरियंस सेंटर अपने तरह की अलग जगह है जहां पर कम्पनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारें में जाना जा सकता है, जैसे कि तस्वीरों में देखा जा सकता है वहां पर कंपनी की मौजूदा मॉडलों को रखा गया है। साथ ही स्कूटर को बॉडी को भी देखा जा सकता है।

Ather Starts Delivery In Pune: एथर ने पुणे में खोला नया शोरूम, डिलीवरी हुई शुरू

एथर एनर्जी ने अब तक देशभर के 15 राज्यों के 27 शहरों में डिलीवरी शुरू कर दी है, और इस साल के अंत तक 40 शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने वाली है। एथर एनर्जी के प्रोडक्ट 90 प्रतिशत लोकलाइज है, जिसमें बैटरी पैक शामिल है।

Ather Starts Delivery In Pune: एथर ने पुणे में खोला नया शोरूम, डिलीवरी हुई शुरू

कंपनी ने नए प्लांट में 2 जनवरी से काम शुरू किया था, यहां पर उत्पादन को 90 प्रतिशत लोकल किया जा रहा है, इस प्लांट में 110,000 स्कूटर का उत्पादन प्रतिवर्ष किया जा सकता है। कंपनी इस फैक्ट्री में बैटरी का भी उत्पादन करने वाली है और यहां प्रतिवर्ष 120,000 बैटरी क उत्पादन किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather Starts Delivery In Pune, Opens New Showroom. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 17, 2021, 20:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X