Ather Hosur Plant Details: एथर एनर्जी के होसुर प्लांट की तस्वीरें आई सामने, 21 नये शहरों में डिलीवरी होगी शुरू

एथर एनर्जी ने होसुर में नया प्लांट खोला है और अब इसकी तस्वीरें भी जारी कर दी गयी है। कंपनी ने 2 जनवरी से काम शुरू किया था, यहां पर उत्पादन को 90 प्रतिशत लोकल किया जा रहा है, इस प्लांट में 110,000 स्कूटर का उत्पादन प्रतिवर्ष किया जा सकता है।

Ather Hosur Plant Details: एथर एनर्जी के होसुर प्लांट की तस्वीरें आई सामने, 21 नये शहरों में डिलीवरी होगी शुरू

कंपनी की इस नए प्लांट में 2 जनवरी से काम शुरू किया गया था। उसके बाद से कंपनी ने मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई व हैदराबाद में डिलीवरी शुरू कर दिया है, इसके साथ ही पहले तिमाही में 21 नए शहरों में डिलीवरी शुरू कि जायेगी।

Ather Hosur Plant Details: एथर एनर्जी के होसुर प्लांट की तस्वीरें आई सामने, 21 नये शहरों में डिलीवरी होगी शुरू

एथर एनर्जी के प्रोडक्ट 90 प्रतिशत लोकलाइज है, जिसमें बैटरी पैक शामिल है। कंपनी कि 450एक्स व 450 प्लस को पूरी तरह से भारत में बनाया गया है। कंपनी ने बताया कि अधिकतर सप्लायर तमिल नाडु से ही है इस वजह से होसुर एक उपयुक्त लोकेशन है।

Ather Hosur Plant Details: एथर एनर्जी के होसुर प्लांट की तस्वीरें आई सामने, 21 नये शहरों में डिलीवरी होगी शुरू

एथर एनर्जी ने अब तक देशभर के 15 राज्यों के 27 शहरों में डिलीवरी शुरू कर दी है, और इस साल के अंत तक 40 शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने वाली है। कंपनी इस फैक्ट्री में बैटरी का भी उत्पादन करने वाली है और यहां प्रतिवर्ष 120,000 बैटरी क उत्पादन किया जा सकता है।

Ather Hosur Plant Details: एथर एनर्जी के होसुर प्लांट की तस्वीरें आई सामने, 21 नये शहरों में डिलीवरी होगी शुरू

कंपनी लिथियम आयन बैटरी पर ध्यान देने वाली है, यह फैक्ट्री तमिल नाडु सरकार के ईवी नीति के तहत सपोर्टेड है। एथर एनर्जी भारत की अकेली कंपनी है जो अपनी बैटरी पैक का निर्माण खुद करती है।

Ather Hosur Plant Details: एथर एनर्जी के होसुर प्लांट की तस्वीरें आई सामने, 21 नये शहरों में डिलीवरी होगी शुरू

कंपनी ने लिथियम आयन के डिजाईन व उत्पादन के लिए 13 पेटेंट फाइल किये हैं। वहीं कंपनी ई वेस्ट को आधिकरिक रिसाइकिलर्स से हैंडल करती है, साथ ही इनहाउस एसटीपी व ट्रीटेड वाटर सर्क्युलेशन कि वजह से जीरो वाटर डिस्चार्ज होता है।

Ather Hosur Plant Details: एथर एनर्जी के होसुर प्लांट की तस्वीरें आई सामने, 21 नये शहरों में डिलीवरी होगी शुरू

अगले 5 वर्षों में इस पहल के तहत 4,000 से ज्यादा कर्मचारियों को ईवी सेक्टर में अपेक्षित कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीते साल के अंत में ही एथर एनर्जी ने अपने व्यापार का विस्तार करते हुए अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स को 16 नए शहरों में लॉन्च किया था।

Ather Hosur Plant Details: एथर एनर्जी के होसुर प्लांट की तस्वीरें आई सामने, 21 नये शहरों में डिलीवरी होगी शुरू

कंपनी वर्तमान में 450एक्स व 450 प्लस जैसे मॉडलों की बिक्री करती है और ग्राहकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। नए शहरों में एथर ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग ग्रिड का निर्माण शुरू कर दिया है ताकि ग्राहकों को चार्जिंग की समस्या न आये।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather Energy offers the first glimpse of its Hosur, TN Plant. Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 12, 2021, 19:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X