एथर एनर्जी लगाने जा रही है एक नया प्लांट, 450एक्स की बढ़ती मांग की वजह से लिया यह फैसला

एथर एनर्जी भारत में तमिल नाडु के होसुर में एक नई प्लांट लगाने जा रही है। एथर अपने 450एक्स व 450 प्लस स्कूटर की बढ़ते डिमांड की वजह से अब एक नई फैक्ट्री खोलने वाली है, यह कंपनी की दूसरी प्लांट होगी। इस नए प्लांट के बाद कंपनी की कुल क्षमता 400,000 यूनिट प्रतिवर्ष होगी। एथर की अक्टूबर 2021 में सबसे अधिक बिक्री हुई है तथा पिछले साल के मुकाबले प्रति महीने 20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर रही है।

एथर एनर्जी लगाने जा रही है एक नया प्लांट, 450एक्स की बढ़ती मांग की वजह से लिया यह फैसला

एथर एनर्जी वर्तमान में एक प्लांट के माध्यम से प्रतिवर्ष 1,20,000 स्कूटर बनाने की क्षमता रखती है, कंपनी ने अपने पहले प्लांट को इस साल के शुरुआत में स्थापित किया था। अब कुछ ही महीनों में कंपनी एक नए प्लांट को लाने जा रही है, इसका कारण कंपनी के स्कूटर्स को मिल रही शानदार डिमांड है। एथर ने पिछले कुछ महीनों में अपने बिजनेस का लगातार तेजी से विस्तार किया है।

एथर एनर्जी लगाने जा रही है एक नया प्लांट, 450एक्स की बढ़ती मांग की वजह से लिया यह फैसला

अक्टूबर महीने में ही कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक बिक्री की है और पिछले महीने के मुकाबले 120 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। इस वजह से कंपनी का रेवेन्यू $100 मिलियन हो गया है, ऐसे में सेगमेंट के हिसाब से सबसे बड़ी ईवी निर्माता बन गयी है। पिछले नवंबर से लगातार हर महीने बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ रही है जो कि कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

एथर एनर्जी लगाने जा रही है एक नया प्लांट, 450एक्स की बढ़ती मांग की वजह से लिया यह फैसला

इस अवसर पर एथर एनर्जी के सीईओ, तरुण मेहता ने कहा कि, "ईवी की मांग देश में लगातार बढ़ रही है और ग्राहक यह सोच कर आ रहे हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर उन्हें आश्चर्यचकित करें। जिस वजह से हमारी 450 सीरिज इलेक्ट्रिक स्कूटर - 450एक्स व 450 प्लस की मांग शानदार चल रही है क्योकि यह आज देश में सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हमारा एक्सपीरियंस सेंटर लगातार बढ़ रहा है और रीटेल फूटप्रिंट आगामी तिमाही में छह गुना तक बढ़ने वाली है।"

एथर एनर्जी लगाने जा रही है एक नया प्लांट, 450एक्स की बढ़ती मांग की वजह से लिया यह फैसला

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "अपनी वर्तमान फैसलिटी को खोलने के 10 महीने के बाद हम पूर्ण क्षमता के साथ उत्पादन कर रहे हैं। हम 2022 के लिए नई प्लांट तैयार करने वाले हैं। इस क्षमता को बढ़ाने के साथ ही एथर अगले साल से देश की सबसे बड़ी ईवी निर्माता बनने जा रही है।" एथर ने जानकारी दी है कि कंपनी के डीलरशिप में 3 गुना अधिक लोग आने लगे हैं।

एथर एनर्जी लगाने जा रही है एक नया प्लांट, 450एक्स की बढ़ती मांग की वजह से लिया यह फैसला

इसके साथ ही अप्रैल से अक्टूबर के बीच वेब इन्क्वायरी व टेस्ट राइड में 3 गुना की बढ़त दर्ज की गयी है तथा बुकिंग में 4 गुना की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी के दोनों स्कूटर 450एक्स व 450 प्लस 90 प्रतिशत लोकलाइज किये जा चुके हैं। बढ़ती डिमांड को देखतें हुए कंपनी ने अगले पांच साल में 650 करोड़ रुपये के निवेश का निर्णय लिया है, इसके साथ ही लिथियम-आयन बैटरी पर भी कंपनी फोकस करने वाली है।

एथर एनर्जी लगाने जा रही है एक नया प्लांट, 450एक्स की बढ़ती मांग की वजह से लिया यह फैसला

एथर लगातार अपने रीटेल ऑपरेशन को बढ़ाने में लगी हुई है, कंपनी मार्च 2023 तक 100 शहरों में 150 एक्सपीरियंस सेंटर खोलने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके साथ ही ग्राहकों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए कंपनी चार्जिंग इन्फ्रा को भी बेहतर कर रही है, इसके चलते कंपनी जहां भी डीलरशिप खोल रही है वहां कुछ मुख्य स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित कर रही है।

एथर एनर्जी लगाने जा रही है एक नया प्लांट, 450एक्स की बढ़ती मांग की वजह से लिया यह फैसला

एथर की पिछले महीने करीब 3,500 यूनिट्स बिकी। एथर एनर्जी के सीईओ और सह-संस्थापक तरुण मेहता ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान एथर को बिक्री बढ़ाने के मौका मिला और इसलिए पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री 12 गुना बढ़ गई। वर्तमान में कंपनी लगभग 22 एक्सपीरियंस सेंटर के साथ देश के 19 शहरों में मौजूद है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

एथर एनर्जी ने बहुत ही धीरे शुरुआत की है और कंपनी अब बेहतर प्रदर्शन कर रही है जिसका लाभ भी देखनें को मिल रहा है। ऐसा कम ही होता है कि कोई कंपनी एक ही साल के बेहतर अपने दूसरे प्लांट पर काम करना शुरू दें, अब देखना होगा कि कंपनी को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather energy to set up second plant in hosur
Story first published: Monday, November 29, 2021, 17:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X