Ather Energy New Plant In Hosur: एथर एनर्जी ने होसुर में शुरू किया अपना नया प्लांट, उत्पादन शुरू

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने 14 महीने पहले तमिलनाडु सरकार के साथ 400,000 वर्ग फुट के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण सुविधा के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। अब कंपनी ने इस प्लांट में उत्पादन को शुरू कर दिया है।

Ather Energy New Plant In Hosur: एथर एनर्जी ने होसुर में शुरू किया अपना नया प्लांट, उत्पादन शुरू

इस प्लांट के शुरू होने से पहले अब तक कपंनी की दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स और एथर 450 प्लस ई-स्कूटर का उत्पादन बैंगलोर के संयंत्र में किया जा रहा था। गाइडेंस टीएन, निवेश प्रोत्साहन और एकल खिड़की सुविधा के लिए तमिलनाडु के नोडल ने इस बारे में एक ट्वीट किया है।

Ather Energy New Plant In Hosur: एथर एनर्जी ने होसुर में शुरू किया अपना नया प्लांट, उत्पादन शुरू

इस ट्वीट में गाइडेंस, टीएन ने कहा है कि "होसुर में इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण शुरू करने पर atherenergy को बहुत-बहुत बधाई। यह विद्युत मोबिलिटी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तमिलनाडु के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।"

Ather Energy New Plant In Hosur: एथर एनर्जी ने होसुर में शुरू किया अपना नया प्लांट, उत्पादन शुरू

तमिलनाडु के होसुर में स्थित प्लांट, तमिलनाडु सरकार द्वारा अपनी ईवी नीति के तहत समर्थित है। यह फेसेलिटी केवल ईवी निर्माण की मांग को पूरा नहीं करेगी, बल्कि एथर की लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफेक्चरिंग के लिए भी होगी, जो कंपनी के आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

Ather Energy New Plant In Hosur: एथर एनर्जी ने होसुर में शुरू किया अपना नया प्लांट, उत्पादन शुरू

यह निवेश इस क्षेत्र में मूल्य निर्माण का एक अवसर है और इस क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी। अगले 5 वर्षों में इस पहल के तहत 4,000 से ज्यादा कर्मचारियों को ईवी सेक्टर में अपेक्षित कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Ather Energy New Plant In Hosur: एथर एनर्जी ने होसुर में शुरू किया अपना नया प्लांट, उत्पादन शुरू

एथर एनर्जी के सीईओ तरुण मेहता ने एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए कहा था कि "एथर एनर्जी तेजी से बढ़ रही है और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमें अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार करना होगा। नई यूनिट हमें देश भर में अगले कुछ वर्षों के लिए मांग को पूरा करने में मदद करेगी।"

Ather Energy New Plant In Hosur: एथर एनर्जी ने होसुर में शुरू किया अपना नया प्लांट, उत्पादन शुरू

आपको बता दें कि नवंबर 2020 में एथर एनर्जी ने सचिन बंसल के 23 मिलियन डॉलर यानी करीब 170 करोड़ रुपये के निवेश के कारण सीरीज 'डी' फंडिंग के नवीनतम दौर में 35 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी करीब 260 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

Ather Energy New Plant In Hosur: एथर एनर्जी ने होसुर में शुरू किया अपना नया प्लांट, उत्पादन शुरू

एथर एनर्जी सचिन बंसल के शुरुआती निवेशों में से एक थी, जब उन्होंने साल 2014 में एक एंजेल निवेशक के रूप में इस कंपनी में 0.5 मिलियन डॉलर का निवेश किया था और इस दौर के साथ अब तक कुल 53 मिलियन डॉलर यानी करीब 392 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Ather Energy New Plant In Hosur: एथर एनर्जी ने होसुर में शुरू किया अपना नया प्लांट, उत्पादन शुरू

बता दें कि बीते साल के अंत में ही एथर एनर्जी ने अपने व्यापार का विस्तार करते हुए अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स को 16 नए शहरों में लॉन्च किया था। इस शहरों में मैसूर, हुबली, जयपुर, इंदौर, पणजी, भुवनेश्वर, नासिक, सूरत, चंडीगढ़, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, नागपुर, नोएडा, लखनऊ और सिलीगुड़ी शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather Energy Starts Production In Its New Hosur Tamil-Nadu Plant Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 3, 2021, 15:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X