Ather Energy ने एक नए Electric Scooter को पेटेंट कराया, सामने आई तस्वीरें

भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में जब दोपहिया सेगमेंट में Electric Mobility की बात आती है तो हाल के दिनों में Ather Energy सबसे प्रमुख नामों में से एक रही है। कंपनी ने साल 2018 में Ather 450 e-Scooter के रूप में अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किया था, जिसे बहुत ही अनुकूल प्रतिक्रिया मिल रही है।

Ather Energy ने एक नए Electric Scooter को पेटेंट कराया, सामने आई तस्वीरें

इसके बाद कंपनी ने दो और प्रीमियम और ज्यादा शक्तिशाली इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X और 450 Plus को लॉन्च किया था। लगभग छह महीने पहले बैंगलोर स्थित स्टार्टअप ने अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अपने मैन्युफैक्चरिंग बेस को बैंगलोर से तमिलनाडु के होसुर में शिफ्ट किया है।

Ather Energy ने एक नए Electric Scooter को पेटेंट कराया, सामने आई तस्वीरें

अब Ather Energy ने भारत में एक नए Electric Scooter के लिए डिजाइन पेटेंट फाइल किया है। इसकी कुछ पेटेंट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि मौजूदा Ather 450X से बड़ा लग रहा है और इसका डिजाइन काफी कुछ Maxi-Scooters की तरह है।

Ather Energy ने एक नए Electric Scooter को पेटेंट कराया, सामने आई तस्वीरें

पेटेंट में सिग्नेचर Maxi-Scooter स्टाइलिंग एलीमेंट्स में एक लंबा विंडस्क्रीन अपफ्रंट और एक फ्रंट-हैवी फेयरिंग शामिल है। इसमें एक फ्लैट सिंगल-पीस सीट के साथ-साथ एक चौड़ा फ्रंट एप्रन दिया गयया है और एक स्लीक एलईडी हेडलाइट यूनिट भी दी गई है।

Ather Energy ने एक नए Electric Scooter को पेटेंट कराया, सामने आई तस्वीरें

Maxi Scooter के डिजाइन के विपरीत, इसमें बिल्कुल फ्लैट फ्लोरबोर्ड और मिनिमलिस्ट रियर सेक्शन मिलता है। इसके अन्य स्टाइलिंग हाइलाइट्स में एक छोटा फ्रंट फेंडर, ब्लैक अलॉय व्हील, तराशा गया साइड बॉडी पैनल और फ्रंट में डिस्क ब्रेक शामिल हैं।

Ather Energy ने एक नए Electric Scooter को पेटेंट कराया, सामने आई तस्वीरें

बाहरी डिजाइन के अलावा Ather Energy ने स्विंगआर्म के साथ-साथ एक नए Electric Scooter के चेसिस का भी पेटेंट कराया है। आपको बता दें कि यह सिर्फ एक पेटेंट इमेज है और अंतिम प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल इससे बहुत अलग दिख सकता है।

Ather Energy ने एक नए Electric Scooter को पेटेंट कराया, सामने आई तस्वीरें

यदि इस e-Scooter की कंपनी बनाती है तो इसे ज्यादा फीचर्स, बेहतर रेंज और ज्यादा शक्ति के साथ एक प्रीमियम उत्पाद के तौर पर भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। बता दें कि मौजूदा समय में Ather Energy के Ather 450X e-Scooter को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया है।

Ather Energy ने एक नए Electric Scooter को पेटेंट कराया, सामने आई तस्वीरें

कंपनी इस e-Scooter को दो वेरिएंट- Plus और Pro में बाजार में बेच रही है। जहां इसके Plus वैरिएंट की कीमत 1,41,621 रुपये है, वहीं Pro वैरिएंट की कीमत 1,60,633 रुपये, एक्स-शोरूम है। इन्हें तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, ग्रीन और व्हाइट में बेचा जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather Energy Patent New Electric Scooter For Indian Market Images Revealed Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 17, 2021, 10:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X