Ather Energy ने दिल्ली में खोले दो नए शोरूम, देश में 22 पहुंचा डीलरशिप का आंकड़ा

Ather Energy ने दिल्ली में दो नए शोरूम खोल दिए हैं, इसके साथ ही अब शहर में कुल तीन शोरूम हो गये हैं। Ather Energy ने दो नए शोरूम जनकपुरी व गुजरानवाला टाउन में खोला है और इसके लिए पीपीएस ग्रुप से साझेदारी की है, इसके साथ ही दिल्ली, बैंगलोर के बाद पहली शहर बन गयी है जहां पर कंपनी के कई शोरूम मौजूद है।

Ather Energy ने दिल्ली में खोले दो नए शोरूम, देश में 22 पहुंचा डीलरशिप का आंकड़ा

कंपनी ने तीन महीने पहले ही दिल्ली में लाजपत नजर में अपना पहला शोरूम खोला था, इसे तो शानदार प्रतिक्रिया मिली है, साथ ही देश की राजधानी के सभी हिस्सों से इस इलेक्ट्रिक को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सभी तरह के ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अब दो नए शोरूम का निर्णय लिया है। इन जगहों पर टेस्ट राइड व बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है।

Ather Energy ने दिल्ली में खोले दो नए शोरूम, देश में 22 पहुंचा डीलरशिप का आंकड़ा

Ather 450X को पहले डीलरशिप खुलने के बाद से ही बेहतरीन मांग मिल रही है। दो नए डीलरशिप खुलने से दिल्ली के उत्तर व पश्चिमी हिस्से के ग्राहक अब आसानी से टेस्ट व बुक कर सकते हैं। कंपनी उम्मीद कर रही है कि इस त्योहारी सीजन में दिल्ली क्षेत्र में सबसे अधिक बिक्री हो सकती है, ऐसे में तीन शोरूम के होने से बिक्री भी आसानी होगी।

Ather Energy ने दिल्ली में खोले दो नए शोरूम, देश में 22 पहुंचा डीलरशिप का आंकड़ा

एथर स्पेस ग्राहकों को एक अलग ओनरशिप अनुभव प्रदान करता है। यहां पर जाकर ग्राहक वाहन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी ले सकते हैं और यहां पर वाहन के सभी पार्ट्स को अलग-अलग रख के दिखाया जाता है और इनकी जानकारी दी जाती है। आप एक्सपीरियंस सेंटर पर जाने से पहले एथर एनर्जी के वेबसाइट पर जाकर टेस्ट राइड बुक कर सकते हैं।

Ather Energy ने दिल्ली में खोले दो नए शोरूम, देश में 22 पहुंचा डीलरशिप का आंकड़ा

एथर ने अपनी पहुंच को इस साल बहुत बढ़ाया है और कंपनी ने मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोच्ची, अहमदाबाद, नई दिल्ली, त्रिची, विशाखापट्टनम, जयपुर, कोझिकोड, इंदौर व नाशिक में शोरूम खोला है। कंपनी लगातार चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने में लगी हुई है। हाल ही में कर्नाटक के मैसूर में नया शोरूम खोला गया है, पिछले कुछ दिनों में कंपनी लगातार नए शोरूम खोल रही है।

Ather Energy ने दिल्ली में खोले दो नए शोरूम, देश में 22 पहुंचा डीलरशिप का आंकड़ा

एथर भविष्य में शहर में 8-10 और चार्जिंग पॉइंट लगाने वाली है ताकि शहर के इलेक्ट्रिक वाहन के चलाने वालों को स्मूथ व बिना कोई चिंता के इलेक्ट्रिक वाहन का पूर्ण रूप से लाभ ले सके। वहीं एथर एनर्जी आपके अपार्टमेन्ट व बिल्डिंग में चार्जिंग पॉइंट लगाने में मदद करती है।

Ather Energy ने दिल्ली में खोले दो नए शोरूम, देश में 22 पहुंचा डीलरशिप का आंकड़ा

एथर एनर्जी ने देश भर में 200 फास्ट चार्जिंग एथर ग्रिड स्टेशनों को शुरू कर दिया है। हाल ही में इसकी घोषणा की गयी है, एथर एनर्जी भारत की उन कंपनियों में शामिल है जो वाहनों के निर्माण के अलावा व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश कर रही है। कंपनी हर महीने कम से कम 45 फास्ट-चार्जिंग यूनिट जोड़ रही है। इससे पहले, एथर एनर्जी ने खुलासा किया था कि उसका लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने ईवी फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क को लगभग 500 तक बढ़ाने का है।

Ather Energy ने दिल्ली में खोले दो नए शोरूम, देश में 22 पहुंचा डीलरशिप का आंकड़ा

Ather 450X को दिल्ली में फेम 2 स्कीम से छूट के बाद 132,426 रुपये व 450 प्लस को 113,416 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है, अन्य शहरों के मुकाबले दिल्ली में कीमत कम है। इसका श्रेय फेम 2 के साथ साथ दिल्ली सरकार की ईवी नीति को जाता है। ऐसे ही कई राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन नीति लायी जा रही है जिस वजह से भी कंपनी विस्तार करने में लगी हुई है।

Ather Energy ने दिल्ली में खोले दो नए शोरूम, देश में 22 पहुंचा डीलरशिप का आंकड़ा

ड्राइवस्पार्क के विचार

Ather Energy को देश के उत्तरी हिस्से से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जिस कारण से कंपनी ने सीधे दो डीलरशिप खोल दिए हैं। कंपनी दक्षिणी हिस्से में अच्छी खासी पकड़ बना चुकी है और अब शहरों में डीलरशिप खोले जा रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather energy opens two new dealership in delhi details
Story first published: Wednesday, October 20, 2021, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X