Ather Energy टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर खोलेगी चार्जिंग स्टेशन, इस कंपनी से की साझेदारी

एथर एनर्जी (Ather Energy) ने देश में कुछ प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चरिंग स्टेशन उपलब्ध करने के लिए BLive इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफार्म के साथ हाथ मिलाया है। दो कंपनियों के बीच इस रणनीतिक व्यापार गठबंधन के हिस्से के रूप में, दोनों कंपनियां भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों जैसे गोवा, कूर्ग, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु में कई चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए मिलकर काम करेंगी।

Ather Energy टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर खोलेगी चार्जिंग स्टेशन, इस कंपनी से की साझेदारी

इस डील के तहत BLive अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बुकिंग प्लटफॉम पर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भी उपलब्ध करेगा। टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर आने वाले सैलानी सैर करने के लिए एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Ather Energy टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर खोलेगी चार्जिंग स्टेशन, इस कंपनी से की साझेदारी

इस साझेदारी के शुरूआती चरण में Blive अगस्त तक गोवा में एथर इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए 5 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। चूंकि गोवा दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, इसलिए इस साल के अंत तक पूरे राज्य में 15 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके गोवा में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा।

Ather Energy टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर खोलेगी चार्जिंग स्टेशन, इस कंपनी से की साझेदारी

एथर एनर्जी और BLive के बीच गठबंधन को मजबूती देने के लिए गोवा पर्यटन और विकास निगम (GTDC) ने समर्थन दिया है। BLive (बीलाइव) पहले से ही गोवा पर्यटन और विकास निगम का आधिकारिक ईवी पर्यटन भागीदार है। राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए गोवा सरकार की ओर से समर्थन दिया जा रहा है।

Ather Energy टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर खोलेगी चार्जिंग स्टेशन, इस कंपनी से की साझेदारी

इस साझेदारी के तहत BLive और Ather गोवा के कुछ प्रमुख होटलों में चार्जिंग स्टेशन स्थापना करेगी जिससे पर्यटकों को उनके होटल में ही चार्जिंग की सुविधा मिल जाएगी। पर्यटक बीना अपने होटल से बाहर निकले अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सुरक्षित तरीके से चार्ज कर सकेंगे।

Ather Energy टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर खोलेगी चार्जिंग स्टेशन, इस कंपनी से की साझेदारी

सार्वजनिक चार्जिंग अनुभव को आसान बनाने के लिए Ather ने मॉल, कैफे, सुपरमार्केट और टेक पार्क जैसे स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध किया है। एथर एनर्जी ग्राहकों को उनके अपार्टमेंट और इमारतों में घरेलू चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने में भी मदद करती है।

Ather Energy टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर खोलेगी चार्जिंग स्टेशन, इस कंपनी से की साझेदारी

पिछले सप्ताह ही एथर ने बेंगलुरु में नया शोरूम खोला है। कंपनी ने अपना पहला 'एथर स्पेस शोरूम' 2018 में बेंगलुरु में खोला था। एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर अब चेन्नई, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोच्ची, जयपुर और अहमदाबाद जैसे बड़े में उपलब्ध हो गए हैं।

Ather Energy टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर खोलेगी चार्जिंग स्टेशन, इस कंपनी से की साझेदारी

दिल्ली में एथर 450एक्स की एक्स शोरूम कीमत 1,32,426 रुपये और 450 प्लस की कीमत 1,13,416 रुपये है। एथर स्कूटर को लीज और डाउन पेमेंट पर भी खरीदा जा सकता है। इसे 3,394 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather energy and blive partnered for charging stations at tourist destinations
Story first published: Wednesday, August 25, 2021, 17:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X