Ather 450X Receives New OTA Update: एथर 450एक्स को मिला नया ओटीए अपडेट, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

एथर एनर्जी ने अपने 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया ओटीए अपडेट जारी किया है। यह एथर 450एक्स का 13वां अपडेट है। इस अपडेट में ब्लूटूथ इनेबल्ड काॅलिंग और म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा दी गई है। इस अपडेट में कंपनी ने एथर 450एक्स के एप्लीकेशन यूआई को भी बदल दिया है। अब एथर यूजर्स अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर कॉल रिसीव करने के साथ म्यूजिक का आनंद भी उठा सकेंगे।

Ather 450X Receives New OTA Update: एथर 450एक्स को मिला नया ओटीए अपडेट, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

स्कूटर की स्क्रीन पर म्यूजिक प्ले करते समय यह ट्रैक और कनेक्टेड डिवाइस को दिखायेगा। म्यूजिक सुनने के दौरान अगर कॉल आ जाए तो म्यूजिक रुक जाता है और कॉल रिसीव या डिक्लाइन करने का विकल्प सामने आता है। कॉल रिसीव या डिक्लाइन करने और म्यूजिक प्ले को स्कूटर में दिए गए फिजिकल बटन से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

Ather 450X Receives New OTA Update: एथर 450एक्स को मिला नया ओटीए अपडेट, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

एथर 450एक्स में इनबिल्ट गूगल मैप का सपोर्ट दिया गया है। एथर 450एक्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम फीचर को भी जोड़ने पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इस फीचर को भी स्कूटर में अपडेट कर दिया जाएगा। अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट करने के लिए एथर 450एक्स को ब्लूटूथ स्कैन का कनेक्ट करना होगा।

Ather 450X Receives New OTA Update: एथर 450एक्स को मिला नया ओटीए अपडेट, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

एथर 450 स्कूटरों की बात करें तो कंपनी ने भारत में दो मॉडलों- एथर 450 प्लस और एथर 450 एक्स को लॉन्च किया है। एथर 450 प्लस में 2.3 kWh और एथर 450 एक्स में 2.61 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Ather 450X Receives New OTA Update: एथर 450एक्स को मिला नया ओटीए अपडेट, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

दोनों ही स्कूटर पॉवर और परफॉरमेंस में लाजवाब है। दोनों स्कूटरों में 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलती है। एथर 450 स्कूटर 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करते हैं जो 350 सीसी की बाइक के बराबर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6.50 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है।

Ather 450X Receives New OTA Update: एथर 450एक्स को मिला नया ओटीए अपडेट, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

कंपनी ने स्कूटरों को तेजी से चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर भी लॉन्च किया है। कंपनी अपने स्कूटरों की बैटरी पर 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी देती है। कंपनी बताती है कि एक बैटरी 50,000 किलोमीटर तक बिना खराब हुए चल सकती है।

Ather 450X Receives New OTA Update: एथर 450एक्स को मिला नया ओटीए अपडेट, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

एथर ने 2018 से स्कूटरों की बिक्री शुरू की थी। कंपनी ने 2019 में एथर 450 के अपग्रेड मॉडल, एथर 450एक्स को लॉन्च किया था। हालांकि, कम मांग के कारण कंपनी ने एथर 450 की बिक्री बंद कर दी है लेकिन इसके सर्विस को जारी रखा गया है।

Ather 450X Receives New OTA Update: एथर 450एक्स को मिला नया ओटीए अपडेट, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

कंपनी ने एथर 450 एक्स के लिए बाय-बैक प्लान भी लॉन्च किया है। इस स्कूटर पर 3 साल के बाद कन्फर्म बाय-बैक की गारंटी दी जा रही है। इस प्लान के तहत एथर 450 एक्स के 3 साल के इस्तेमाल के बाद उसे कंपनी एक निश्चित राशि देकर स्कूटर को ग्राहक से खरीद लेगी। कंपनी ने बताया है कि बाय-बैक प्लान के तहत एथर 450 के लिए ग्राहक को 85,000 रुपये की निश्चित राशि दी जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather 450X gets 13th OTA update receives new bluetooth calling and music streaming feature. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 18:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X