Ather 450X Customers Delivery Starts In Delhi: एथर 450एक्स की डिलीवरी दिल्ली में ग्राहकों के लिए हुई शुरू

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने रविवार को दिल्ली में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स की डिलीवरी ग्राहकों को शुरू कर दी है। बता दें कि दिल्ली में पहला एथर 450एक्स कुछ दिनों पहले ही हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ श्री पवन मुंजाल को दिया गया था।

Ather 450X Customers Delivery Starts In Delhi: एथर 450एक्स की डिलीवरी दिल्ली में ग्राहकों के लिए हुई शुरू

इस मौके पर कंपनी ने घोषणा की कि उसने भारत की राजधानी के लाजपत नगर क्षेत्र में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टर ड्राइव भी शुरू कर दी है। एथर ने कहा कि कंपनी का एक्सपीरियंस सेंटर 'एथेर स्पेस' मई 2021 में लाजपत नगर में चालू हो जाएगा।

Ather 450X Customers Delivery Starts In Delhi: एथर 450एक्स की डिलीवरी दिल्ली में ग्राहकों के लिए हुई शुरू

यह सेंटर एथर एनर्जी का तीसरा, कंपनी के स्वामित्व वाला एक्पीरियंस सेंटर होने वाला है। कंपनी अपने दोनों मॉडल एथर 450एक्स और एथर 450 प्लस को दिल्ली में रिटेल करेगी। कंपनी अपनी एथर 450एक्स को 1,46,926 रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली पर बेच रही है।

Ather 450X Customers Delivery Starts In Delhi: एथर 450एक्स की डिलीवरी दिल्ली में ग्राहकों के लिए हुई शुरू

वहीं एथर 450 प्लस को दिल्ली में 1,27,916 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा है। दिल्ली संचालन शुरू करने पर एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, रवनीत सिंह फ़ोकला ने कहा कि "दिल्ली एनसीआर क्षेत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है।"

Ather 450X Customers Delivery Starts In Delhi: एथर 450एक्स की डिलीवरी दिल्ली में ग्राहकों के लिए हुई शुरू

उन्होंने कहा कि "हम दिल्ली में अब तक मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से खुश हैं। पिछले साल एथर 450एक्स के लॉन्च के बाद से ही हमें टेस्ट ड्राइव और बुकिंग के लिए बहुत सारे अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं और यहां हमारा संचालन शुरू करने को लेकर भी कई अनुरोध मिले थे।

Ather 450X Customers Delivery Starts In Delhi: एथर 450एक्स की डिलीवरी दिल्ली में ग्राहकों के लिए हुई शुरू

उन्होंने कहा कि "यह घटना हमारे कार्यों की औपचारिक शुरुआत को चिह्नित करती है और हम यहां आने के लिए उत्साहित हैं।" बता दें कि बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के प्रमुख हॉटस्पॉट्स में 10 फास्ट-चार्जिंग पॉइंट, एथर ग्रिड स्थापित किए हैं।

Ather 450X Customers Delivery Starts In Delhi: एथर 450एक्स की डिलीवरी दिल्ली में ग्राहकों के लिए हुई शुरू

कंपनी का यह भी कहना है कि वह आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में चार्जिंग प्वाइंट की संख्या में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है कि पूरे देश में 128 से अधिक सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग पॉइंट, एथर ग्रिड, अब 18 भारतीय शहरों में काम कर रहे हैं।

Ather 450X Customers Delivery Starts In Delhi: एथर 450एक्स की डिलीवरी दिल्ली में ग्राहकों के लिए हुई शुरू

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दिल्ली के बाजार के महत्व को जोड़ते हुए फोकेल्स ने कहा कि "दिल्ली सरकार ने स्विच दिल्ली की तरह बहुत ही मोबिलिटी नीतियां और पहल शुरू की हैं। फेम -II से परे अतिरिक्त राज्य प्रायोजित सब्सिडी ने इसे और भी ज्यादा सुलभ बना दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather 450X Electric Scooters Customers Delivery Starts In Delhi Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 12, 2021, 14:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X