दिल्ली में एथर 450एक्स की डिलीवरी हुई शुरू, हीरो के चेयरमैन को सौंपी गयी पहली यूनिट

एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कई नए शहरों में शुरू की जा रही है और इसमें अब दिल्ली भी शामिल हो गयी है। दिल्ली में एथर 450एक्स की डिलीवरी शुरू हो गयी है और पहली यूनिट हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ डा. पवन मुंजाल को सौंपी गयी है।

Ather 450X Delivery In Delhi: दिल्ली में एथर 450एक्स की डिलीवरी हुई शुरू, हीरो के चेयरमैन को सौंपी गयी पहली यूनिट

बतातें चले कि हीरो की एथर एनर्जी में करीब 35 हिस्सेदारी है। पवन मुंजाल को यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर एनर्जी के सीईओ तरुण मेहता ने सौंपी है. इसके साथ ही कंपनी ने दिल्ली में 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी का आगाज कर दिया है, आने वाले दिनों में सामान्य ग्राहकों को भी यह डिलीवर किया जाएगा।

Ather 450X Delivery In Delhi: दिल्ली में एथर 450एक्स की डिलीवरी हुई शुरू, हीरो के चेयरमैन को सौंपी गयी पहली यूनिट

इस अवसर पर तरुण मेहता ने कहा कि "हमनें कई बाजार में पिछले कुछ महीनों में 450एक्स को लॉन्च किया है और अब नई दिल्ली में बिक्री शुरू किये जाने पर बेहद खुश है। इस फेज की जोरदार शुरुआत करते हुए, हम दिल्ली में पहली यूनिट को डा. पवन मुंजाल को सौंप कर बेहद खुश है।

Ather 450X Delivery In Delhi: दिल्ली में एथर 450एक्स की डिलीवरी हुई शुरू, हीरो के चेयरमैन को सौंपी गयी पहली यूनिट

इस अवसर पर डा. पवन मुंजाल ने कहा कि, "मैं तरुण के हाथों से एथर 450एक्स स्कूटर लेकर बेहद खुश हूं. स्थिरता व स्वच्छ ऊर्जा हीरो मोटोकॉर्प का विजन रहा है। मैं तरुण, स्वप्निल व पूरी टीम को इतनी तकनीकी रूप से आधुनिक स्कूटर तैयार करने के लिए बधाई देता हूँ।

Ather 450X Delivery In Delhi: दिल्ली में एथर 450एक्स की डिलीवरी हुई शुरू, हीरो के चेयरमैन को सौंपी गयी पहली यूनिट

बतातें चले कि हीरो की एथर एनर्जी में करीब 35 हिस्सेदारी है और 2016 से कंपनी में हिस्सेदारी बनाये हुए है। एथर ने कुछ महीनों पहले ही 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाया है जिसकी बिक्री अच्छी चल रही है, कंपनी इस स्कूटर के माध्यम से देश भर के नए बाजार में विस्तार करना चाहती है।.

Ather 450X Delivery In Delhi: दिल्ली में एथर 450एक्स की डिलीवरी हुई शुरू, हीरो के चेयरमैन को सौंपी गयी पहली यूनिट

अब अपने फेज-2 के तहत दिल्ली, मुंबई, पुणे सहित कई नए शहरों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग व टेस्ट राइड शुरू किए जा रहे हैं। कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे अगले साल के शुरुआत से ही विस्तारीकरण करने वाली है।

Ather 450X Delivery In Delhi: दिल्ली में एथर 450एक्स की डिलीवरी हुई शुरू, हीरो के चेयरमैन को सौंपी गयी पहली यूनिट

नए शहरों में एथर ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग ग्रिड का निर्माण शुरू कर दिया है ताकि ग्राहकों को चार्जिंग की समस्या न आये। कंपनी ने नवंबर में ही 7 नए शहरों में स्कूटर को लॉन्च किया था। कंपनी इन नए शहरों में 27 नए डीलरशिप खोलने वाली है।

Ather 450X Delivery In Delhi: दिल्ली में एथर 450एक्स की डिलीवरी हुई शुरू, हीरो के चेयरमैन को सौंपी गयी पहली यूनिट

इन नए शहरों में मैसूर, हुबली, जयपुर, इंदौर, पणजी, भुवनेश्वर, नासिक, सूरत, चंडीगढ़, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, नागपुर, नोएडा, लखनऊ और सिलीगुड़ी आदि शामिल है। कंपनी ने जनवरी में अपने नए प्लांट को खोला है और इस तिमाही में कई नए शहरों में डिलीवरी शुरू की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
DR. PAWAN MUNJAL RECEIVES THE FIRST ATHER 450X IN DELHI. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 20:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X