Ather 450X Deliveries: एथर 450एक्स की डिलीवरी कोयंबटूर व त्रिची में हुई शुरू, टेस्ट राइड भी हुई शुरू

एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी आज से कोयंबटूर व त्रिची में शुरू कर दी गयी है और इसके साथ ही कंपनी ने इन शहरों में टेस्ट राइड भी शुरू कर दी है। एथर एनर्जी ने कोयंबटूर में 5 फास्ट चार्जिंग पॉइंट व त्रिची में 2 चार्जिंग पॉइंट लगाये गये हैं और आने वाले महीनों में इन शहरों में जल्द ही और भी चार्जिंग पॉइंट लगाये जाने हैं।

Ather 450X Deliveries: एथर 450एक्स की डिलीवरी कोयंबटूर व त्रिची में हुई शुरू, टेस्ट राइड भी हुई शुरू

एथर एनर्जी पहले से चेन्नई में मौजूद है और अब कोयंबटूर व त्रिची के साथ अब कंपनी तमिल नाडु के तीन शहरों में उपलब्ध हो गयी है। कंपनी वर्तमान में कैफ़े, होटल, टेक पार्क, मॉल व जिम जैसे जगहों पर पार्टनर की तलाश कर रही है ताकि ग्राहकों को सभी जगहों पर ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।

Ather 450X Deliveries: एथर 450एक्स की डिलीवरी कोयंबटूर व त्रिची में हुई शुरू, टेस्ट राइड भी हुई शुरू

हाल ही में कंपनी ने दिल्ली, मुंबई में डिलीवरी शुरू की है और जल्द ही जयपुर में डिलीवरी शुरु करने वाली है। कंपनी की इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उपयोग दोपहिया के साथ चार पहिया वाहन के मालिक कर सकते हैं और यह सभी के लिए सिंतबर 2021 तक पूर्ण रूप से मुफ्त है।

Ather 450X Deliveries: एथर 450एक्स की डिलीवरी कोयंबटूर व त्रिची में हुई शुरू, टेस्ट राइड भी हुई शुरू

यह चार्जिंग स्टेशन एथर ग्रिड एप्प की मदद से चलाया जा सकता है, यह ईवी ओनर को चार्जिंग स्टेशन को लोकेट करने में व उपलब्धता चेक करने में मदद करता है। कंपनी अब शहरों में डिलीवरी शुरू करने से पहले 5 - 6 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Ather 450X Deliveries: एथर 450एक्स की डिलीवरी कोयंबटूर व त्रिची में हुई शुरू, टेस्ट राइड भी हुई शुरू

एथर 450एक्स को दो परफॉर्मेंस पैक में लाया गया है जिसमें प्लस व प्रो शामिल हैं। इस स्कूटर को मासिक सब्सक्रिप्शन चुका कर खरीदा जा सकता है जिसमे प्लस व प्रो के लिए क्रमशः 1699 रुपये व 1999 रुपये प्रति महीने देने होंगे।

Ather 450X Deliveries: एथर 450एक्स की डिलीवरी कोयंबटूर व त्रिची में हुई शुरू, टेस्ट राइड भी हुई शुरू

एथर 450एक्स को कोयंबटूर में 160,796 रुपये व त्रिची में 141,786 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। कंपनी को इन शहरों में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और बुकिंग, इन्क्वायरी व टेस्ट राइड रिक्वेस्ट में भारी वृद्धि देखि जा रही है।

Ather 450X Deliveries: एथर 450एक्स की डिलीवरी कोयंबटूर व त्रिची में हुई शुरू, टेस्ट राइड भी हुई शुरू

कंपनी इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बाय-बैक लॉन्च किया गया है। कंपनी एथर 450 एक्स पर 3 सालों के बाद कन्फर्म बाय-बैक की गारंटी दे रही है। इस प्लान के तहत एथर 450 एक्स के 3 साल के इस्तेमाल के बाद उसे कंपनी एक निश्चित राशि देकर स्कूटर को ग्राहक से खरीद लेगी।

Ather 450X Deliveries: एथर 450एक्स की डिलीवरी कोयंबटूर व त्रिची में हुई शुरू, टेस्ट राइड भी हुई शुरू

एथर 450 एक्स पर बाय-बैक का लाभ उन सभी शहरों में दिया जायेगा जहां इस स्कूटर को बेचा जा रहा है। एथर ने बेंगलुरु में 37 और चेन्नई में 13 चार्जिंग स्टेशन पहले ही स्थापित कर लिए हैं। एथर एनर्जी देश की उन इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों में शुमार हो गई है जो वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम का निर्माण कर रही हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather 450X Deliveries Starts in Coimbatore and Trichy. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 19, 2021, 16:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X