अप्रीलिया और वेस्पा के शोरूम दोबारा खुले, जल्द शुरू होगी वाहनों की डिलीवरी

पियाजियो व्हीकल्स ने गुरुवार को पूरे भारत में अपने दोपहिया आउटलेट को फिर से खोलने की घोषणा की है। अप्रैल और मध्य मई के बीच देश भर में कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के कारण वेस्पा और अप्रीलिया डीलरशिप बंद थीं। जैसा कि अब विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, पियाजियो व्हीकल्स ने अपने वेस्पा और अप्रिलिया रिटेल आउटलेट्स को फिर से खोलने का फैसला किया है।

अप्रीलिया और वेस्पा के शोरूम दोबारा खुले, जल्द शुरू होगी वाहनों की डिलीवरी

पियाजियो इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा कि कंपनी अपने डीलरों के साथ मिलकर कोविड -19 की दूसरी लहर में कारोबार को शुरू करने की कोशिश में लगी है। लॉकडाउन के दौरान अपने ग्राहकों की संभावित चिंता को ध्यान में रखते हुए हमने वारंटी और सर्विस अवधि की समाप्ति को भी आगे बढ़ा दिया है।

अप्रीलिया और वेस्पा के शोरूम दोबारा खुले, जल्द शुरू होगी वाहनों की डिलीवरी

उन्होंने यह भी कहा कि डीलरशिप उपभोक्ताओं को सभी प्रकार की वाहन बिक्री और सेवा आवश्यकताओं को फिर से शुरू करेगी। कोविड -19 मामलों के प्रसार को रोकने के लिए संबंधित राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए स्थानीय लॉकडाउन के कारण कई राज्यों में ऑटोमोबाइल डीलरशिप बंद कर दी गई थी।

अप्रीलिया और वेस्पा के शोरूम दोबारा खुले, जल्द शुरू होगी वाहनों की डिलीवरी

हालांकि, महामारी की दूसरी लहर के नियंत्रण में आते ही, वाहन निर्माता पूरे भारत में अपने डीलरशिप और सर्विस आउटलेट को फिर से खोलने का विकल्प चुन रहे हैं।

अप्रीलिया और वेस्पा के शोरूम दोबारा खुले, जल्द शुरू होगी वाहनों की डिलीवरी

बता दें कि पियाजियो भारत में 2022 के अंत तक 450 नए डीलरशिप खोलेगी। इसमें वेस्पा, अप्रीलिया और पियाजियो के अपने थ्री-व्हीलर वाहन के शोरूम खोले जाएंगे। भारत पियाजियो, वेस्पा और अप्रीलिया के वाहनों का मुख्य बाजार है। आंकड़ों के मुताबिक पियाजियो के वाहनों 45 प्रतिशत बिक्री भारत में होती है।

अप्रीलिया और वेस्पा के शोरूम दोबारा खुले, जल्द शुरू होगी वाहनों की डिलीवरी

पियाजियो ने पिछले महीने 125 cc मैक्सी स्कूटर अप्रीलिया SXR 125 को लॉन्च किया है। इस स्कूटर को इटली में डिजाइन किया गया है, लेकिन इसका निर्माण भारत में किया जा रहा है। अप्रीलिया SXR 125 को 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

अप्रीलिया और वेस्पा के शोरूम दोबारा खुले, जल्द शुरू होगी वाहनों की डिलीवरी

लॉकडाउन के चलते अप्रीलिया SXR 125 की डिलीवरी भी रुकी हुई थी। चूंकि, अब डीलरशिप खोल दिए गए हैं, इसलिए डिलीवरी भी जल्द ही शुरू की जाएगी। वेस्पा ब्रांड के तहत पियाजियो भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ला सकती है। कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था जिसे भारतीय बाजार मके लिए तैयार किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia and Vespa showrooms and workshops reopen across India details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 25, 2021, 12:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X