Aprilia SXR 125 स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू

अप्रीलिया एसएक्सआर 125 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट पर पिछले महीने ही जोड़ दिया गया था और उस समय इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गयी थी। अप्रीलिया एसएक्सआर 125 की कीमत का खुलासा भी उसी समय कर दिया गया था, यह एसएक्सआर160 से प्रेरित है।

Aprilia SXR 125 Launched: अप्रीलिया एसएक्सआर 125 स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू

अप्रीलिया एसएक्सआर 125 की डिलीवरी अब लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू की जा सकती है। इसके लॉन्च के अवसर पर कंपनी के एमडी, डिएगो ग्राफी ने कहा कि, "मैं आज बहुत खुश हूं कि अप्रीलिया एसएक्सआर रेंज को पूरा करने की ओर बढ़ रही है जो 160 सीसी से शुरू होकर अब 125 सीसी में पहुँच गयी है।"

Aprilia SXR 125 Launched: अप्रीलिया एसएक्सआर 125 स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू

उन्होंने आगे कहा कि "अप्रीलिया एसएक्सआर 125 एक एक्साइटिंग इंजन कैटेगरी 125 सीसी में एक रोचक अनुभव होने वाला है, यह इंजन 3 वाल्व व क्लीन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है जो कि राइडिंग अनुभव व फ्यूल उपयोगिता का एक रोचक संतुलन है। इस लॉन्च के साथ हम कई फोलोवर को नई अप्रीलिया अनुभव प्रदान करने वाले हैं।"

Aprilia SXR 125 Launched: अप्रीलिया एसएक्सआर 125 स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू

इस स्कूटर में 125 सीसी का थ्री वाल्व फ्यूल इजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9.3 बीएचपी की पावर और 9.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें सीवीटी यूनिट दिया गया है। अप्रीलिया एसएक्सआर 125 में एडजस्टिबल रियर सस्पेंशन, सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सामने डिस्क ब्रेक व पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Aprilia SXR 125 Launched: अप्रीलिया एसएक्सआर 125 स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू

आकार के लिहाज से यह एसएक्सआर 160 जैसी ही है और समान 12 इंच अलॉय व्हील दिया गया है। अप्रीलिया एसएक्सआर 125 में लेटेस्ट और मॉडर्न ग्लोबल डिजाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और आरामदायक राइडिंग के लिए एक बड़ी सीट दी गई है।

Aprilia SXR 125 Launched: अप्रीलिया एसएक्सआर 125 स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू

इस स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टिंटेड वाइज़र, 20 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, फ्लाईस्क्रीन व उठे हुए हैंडलबार दिया गया है। इस स्कूटर को चार कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिनमें रेड, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट शामिल है।

Aprilia SXR 125 Launched: अप्रीलिया एसएक्सआर 125 स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू

इन सभी कलर ऑप्शन्स के साथ अप्रिलिया ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि भारतीय ग्राहक अप्रीलिया एसएक्सआर 125 की प्री-बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर 5,000 रुपये का भुगतान से कर सकते हैं।

Aprilia SXR 125 Launched: अप्रीलिया एसएक्सआर 125 स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू

अप्रीलिया की एसएक्सआर रेंज देश भर में लोकप्रिय है और चुनिंदा मैक्सी स्कूटर में से है और अब कंपनी इस रेंज का विस्तार करने में लग गयी है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रीलिया ने एसएक्सआर 50 को पेश करके अपने एक नए मैक्सी-स्कूटर को एसएक्सआर रेंज में शामिल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia SXR 125 Launched In India, Priced At Rs. 1.15 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 13, 2021, 11:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X